जबलपुर: शराब के नशे पर पत्नी को पीटता था पति, नाबालिग बेटे ने पिता को ही उतारा मौत के घाट 

एक नाबालिग लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। कारण यह था कि उसका पिता शराब पीकर अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करता था।

Apr 15, 2025 - 14:30
 14
जबलपुर: शराब के नशे पर पत्नी को पीटता था पति, नाबालिग बेटे ने पिता को ही उतारा मौत के घाट 
The husband used to beat his wife after getting drunk the minor son killed his father


एक नाबालिग लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। कारण यह था कि उसका पिता शराब पीकर अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करता था। जबलपुर पुलिस ने इस रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश कर लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने पिता का गला घोंटकर उसकी जान ली और फिर शव को नाले में फेंक दिया।

10 अप्रैल को सामने आया था मामला

यह मामला 10 अप्रैल को सामने आया, जब पुलिस को कोठवार गांव स्थित कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि शव औंधे मुंह पड़ा था। मृतक ने सफेद रंग की बनियान और अंडरवियर पहना था, और उसके गले में लाल रंग का कपड़ा लिपटा हुआ था। ASP शहर आनंद कलादगी के अनुसार, एफएसएल अधिकारी की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि मृतक की मौत गला घोंटने से हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

बाइक से आए थे चार लोग

मृतक की पहचान माढ़ोताल दद्दा नगर की 45 वर्षीय गीता कोरी ने की, जिन्होंने शव को अपने 51 वर्षीय पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी का बताया। जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि चार लोग मदर टेरेसा नगर से कचरा प्लांट की ओर मोटरसाइकिल पर गए थे।

चादर में लिपटा था एक व्यक्ति

मोटरसाइकिल चला रहा था 19 वर्षीय उदय चढ़ार, उसके बीच में 18 वर्षीय साहिल रैकवार बैठा था। उनके साथ चादर में लिपटा हुआ एक शख्स भी था, जबकि सबसे पीछे 16-17 साल का एक किशोर सवार था। पुलिस को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके चलते उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

आरोपियों से की पूछताछ

पुलिस ने उदय चढ़ार, साहिल रैकवार और मृतक के 17 वर्षीय बेटे से पूछताछ की। नाबालिग बेटे ने बताया कि उसके पिता सुंदरलाल शराब के नशे में रोज अपनी मां गीता कोरी के साथ मारपीट करते थे। इस कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई और गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया।

आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक का शव नाले के पास औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। उसके शरीर पर सफेद रंग की सेंडो बनियान और अंडरवियर थे, और गले में लाल रंग का कपड़ा लिपटा हुआ था।