अभिनेत्रियों के मां बनने का सफर, आम महिलाओं को भी करता है उत्साहित
मां बनने का अहसास बेहद खास होता है। गर्भावस्था के दौरान का सफर और भी खूबसूरत होता है। जिसे हर महिला एंजॉय करना चाहती है। बॉलीवुड की कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने मां बनने के सफर को सोशल मीडिया पर साझा किया और अन्य महिलाओं को भी अपनी इस जर्नी को एंजॉय करने की प्रेरणा दी।
मां बनने का अहसास बेहद खास होता है। गर्भावस्था के दौरान का सफर और भी खूबसूरत होता है। जिसे हर महिला एंजॉय करना चाहती है। बॉलीवुड की कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने मां बनने के सफर को सोशल मीडिया पर साझा किया और अन्य महिलाओं को भी अपनी इस जर्नी को एंजॉय करने की प्रेरणा दी। इन दिनों अपने बेबी बंब को फ्लॉन्ट करना ट्रेंड में है। खास तौर से मेटरनिटी फोटो शूट खास से आम तक कराया जा रहा है। सेलिब्रिटीज का प्रेग्नेंसी का सफर कहीं न कहीं आम महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। उनके मन में जो भी शंकाएं हैं, वे अपनी पसंदीदा कलाकारों के वीडियो को देखकर दूर कर लेती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान किस तरह से काम कर सकते हैं, स्वयं को मेडिटेड कर सकते हैं। क्या डाइट लेना चाहिए, एक्सरसाइज इन सभी की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिल जाती है।
80 के दशक में नहीं था बेबी बंब फ्लॉन्ट ट्रेंड
80 के दशक की अभिनेत्रियां घर-घर मशहूर थीं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों के बीच पॉपुलर नहीं हुई। नर्गिस, जया बच्चन, नीतू सिंह ये भी अपने जमाने की खास अदाकारा रहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया न होने की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी चर्चा में नहीं रही। समय के साथ लोग जागरुक हो रहे हैं। साथ ही लोगों की सोच भी बदल रही है। पहले प्रेग्नेंसी की खबरों को छुपाया जाता था, बेबी बंब को दिखाने से भी बचा जाता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ अब अभिनेत्रियां अपने इन खास पलों को भी अपने फैन्स के साथ साझा करना पसंद करते हैं और उन्हें भी जागरुक करने का काम कर रहे हैं।
इन स्टार्ट्स ने लोगों को किया प्रेरित
करीना कपूर खान कोविड के दौरान प्रेग्नेंट थी और उन्होंने पूरे 9 महीनों तक शूट किया था। जिसके कारण वे चर्चा में रहीं।
उन्होंने प्रेग्नेंसी के साथ ही रैंप पर वॉक कर सभी को बता दिया था कि प्रेग्नेंसी महिला की जिंदगी का एक अहम सफर है। जिसे वे अपने काम के साथ ही एन्जॉय कर सकती हैं।
आलिया भट्ट ने भी अपनी प्रेग्नेंसी को किसी से छुपाया नहीं, बल्कि बेबी बंप के साथ वे भी लगातार मीडिया पर आती रहीं।
बिपाशा बसु, प्रियंका चौपड़ा, सोनम कपूर जैसी बड़ी अभिनेत्रियों ने भी अपने बेबी बंब फोटो शूट को सोशल मीडिया पर शेयर किया। मेटरनिटी से लेकर मदररहुड तक ये मीडिया पर बनीं हुई हैं और लोगों से अपने अनुभवों को साझा कर रही हैं।
2024 में यामी गौतम, दीपिका पादुकोन, रिचा चड्डा जैसी बड़ी अभिनेत्रिया मां बनने वाली है।
जिसकी वजह से ये मीडिया पर छाई हुई है। कभी ये ट्रोल की जाती है तो कभी फैन्स की तारीफें बटोरती हैं।