हज करके घर लौटने की खुशी मातम में बदली, सड़क हादसे में हाजी और उसके तीन बेटों समेत 5 की दर्दनाक मौत, रामपुर-मुरादाबाद रोड पर मुंढापांडे क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा
द त्रिकाल डेस्क, रामपुर/मुरादाबाद ।
हज के अरकान अदा कर घर लौटने की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित मूंढ़ापांडे के पास कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई और वहां रोडवेड की बस से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार हाजी और उनके तीन बेटों के साथ 5 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार हज्जन और बहू गंभीर रूप से घायल हैं। हाजी का छोटा बेटा दूसरी कार में पीछे था। उसने हादसा देखा, तो बेहोश होकर गिर गया। उसे भी चोटे आईं हैं।
उत्तर प्रदेश के रामपुर के गांव मुकर्रमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम हज के लिए गई थीं। 40 दिन के सफर के बाद हाजी और हज्जन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट से हाजी अशरफ को लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली (45) आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20), बहू तबस्सुम और अन्य परिजन के साथ गांव के ही कार चालक एहसान अली (30) गए थे। सभी दो कारों में वापस अपने गांव मुकरमपुर लौट रहे थे। तभी लौटते समय रामपुर-मुरादाबाद रोड पर मुंढापांडे के पास कार के चालक अहसान ने सामने पंक्चर वाहन को खड़ा देख अचानक ब्रेक लगाया। जिससे कार डिवाईडर से टकरा गई। इसके बाद दूसरी लेन में सामने से आ रही रोडबेस बस से टकरा गई। हादसे में हाजी ्शरफ अली, इंतेखाक अली और चालक अहसान को रामपुर और बेटे नख्शे अली व आरिफ को गंभीर हालत में मुरादाबाद भेजा गया। पांचों की रास्ते में ही मौत हो गई। हज्जन जैतून बेगम और बहू तबस्सुम की हालत गंभीर बताई जा रही है।