प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या, शवों के पास मिली जहर की शीशियां

सिहोरा थाना क्षेत्र के दिनारी खमरिया गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक खेत में मिले, जिसके पास से जहरीली दवा की तीन शीशियां बरामद हुई हैं।

Mar 5, 2025 - 11:53
 17
प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या, शवों के पास मिली जहर की शीशियां
प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या, शवों के पास मिली जहर की शीशियां

सिहोरा थाना क्षेत्र के दिनारी खमरिया गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक खेत में मिले, जिसके पास से जहरीली दवा की तीन शीशियां बरामद हुई हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

परिवार की नाराजगी बनी मौत की वजह

मृतक युवक अभिषेक पटेल 21 वर्ष और युवती भारती पटैल 20 वर्ष लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। बताया जा रहा है कि इस माह युवती की शादी होनी थी, लेकिन प्रेमी जोड़ा इस फैसले से बेहद आहत था। जिसके चलते दोनों ने ये आत्मघाती कदम उठाया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।