जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स...अचानक आ गई मौत...
जिम में एक्सरसाइज के दौरान मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला जबलपुर का है, जहां गोरखपुर इलाके के एक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान 52 साल के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

जबलपुर- जिम में एक्सरसाइज के दौरान मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला जबलपुर का है, जहां गोरखपुर इलाके के एक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान 52 साल के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है जिसमें 52 साल के यतीश सिंघई रोज़ाना की तरह एक्सरसाइज करने जिम पहुंचे। गोरखपुर इलाके में संचालित गोल्ड जिम में नियमित रूप से एक्सरसाइज करने के लिए आने वाले यतीश सिंघई ने एक्सरसाइज की शुरुआत की ही थी कि तभी अचानक बेसुध होकर नीचे गिर जाते हैं। जिम के भीतर एक्सरसाइज के दौरान यतीश को नीचे गिरते हुए देखकर जिम के ट्रेनर और अन्य साथी उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश करते हैं, शुरुआती तौर पर सीपीआर से लेकर अन्य तरीकों से यतीश को बचाने की कवायद की जाती है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद में वे इसमें नाकाम साबित होते हैं और पल भर में ही यतीश दम तोड़ देता है।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित -
हमेशा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने वाले सतीश के जिम के भीतर इस तरह से गिरने से हर कोई हैरान है। शुरुआती तौर पर उन्हें बचाने की कोशिश करने के बाद जिम के ट्रेनर और अन्य साथी उन्हें लेकर जबलपुर के भंडारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद यतीश को मृत घोषित कर दिया। यतीश शहर के कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह पिछले लंबे समय से शहर के गोरखपुर के गोल्ड जिम जाकर एक्सरसाइज किया करते थे।
लगातार सामने आ रही है इस तरह की घटनाएं -
हाल के दिनों में देश के अलग-अलग इलाकों से जिम में एक्सरसाइज के दौरान मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं, इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए लोग एक्सरसाइज करने जिम का रुख करते हैं लेकिन वहीं पर उनकी सांसे थम रही है।