दीपक के आंगन का अनमोल चिराग बुझा, जबलपुर कलेक्टर को पुत्र शोक, अंतिम संस्कार शाम 5 बजे
ये कैसा संयोग है कि रविवार को जबलपुर में एक पिता मतगणना के दौरान इस बात पर खास जोर दे रहा था कि कर्मचारियों और अन्य लोगों को गर्मी और तपन से बचाने के सारे इंतजाम बेहतर किए जाएं, उसी दिन दिल्ली में उस पिता के बीस साल के पुत्र की लू लगने से मौत हो गयी।
ये कैसा संयोग है कि रविवार को जबलपुर में एक पिता मतगणना के दौरान इस बात पर खास जोर दे रहा था कि कर्मचारियों और अन्य लोगों को गर्मी और तपन से बचाने के सारे इंतजाम बेहतर किए जाएं, उसी दिन दिल्ली में उस पिता के बीस साल के पुत्र की लू लगने से मौत हो गयी। दीपक के आंगन का अनमोल चिराग अचानक बुझ गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल की मौत की खबर जिसने भी सुनी स्तब्ध रह गया। सोमवार की शाम पांच बजे ग्वारीघाट में अमोल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले पोस्टमार्टम भी होगा।
रविवार सुबह दिल्ली में अमोल सक्सेना के केयरटेकर जब उन्हें देखने के लिए गये तो हालत काफी चिंताजनक थी। अमोल को एम्स में भर्ती कराया गया। बेटे की हालात खराब होने की सूचना पर कलेक्टर दीपक सक्सेना नागपुर से दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही खबर आ गई कि उनके बेटा अब नहीं रहा। वे वापिस जबलपुर आ गये। अमोल सक्सेना दिल्ली में फिल्म स्टडीज से संबंधित कोई कोर्स कर रहे थे। अमोल की भी दिल्ली में ही प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है।
शोक संवेदनाओं का लगा तांता
कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे के असमय निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुशवाह समेत डीआईजी, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कलेक्टर बंगले पहुंचे। वहीं स्कूलों पर साहसी कार्रवाई करने के बाद चर्चित हुये श्री सक्सेना के पुत्र की मृत्यु से अभिभावकों में भी गहरा दुख है। सभी अपने-अपने माध्यम से संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
चिरंजीव अमोल अल्पायु में नश्वर शरीर को त्याग कर प्रभु मिलन हेतु महाप्रयाण कर गया है. पार्थिव अमोल कल दिनांक 03.06.2024 को दोपहर पश्चात नईदिल्ली से जबलपुर अंतिम दर्शनार्थ पहुँचेगा. अंतिम यात्रा दिनांक 03.06.2024 को साँय 5.00 बजे कलेक्टर बंगला जबलपुर से गौरीघाट के लिये प्रस्थित होगी.
-- गंगादेवी सक्सेना, दीपक सक्सेना,
रचना सक्सेना, दर्शिम सक्सेना