जनता ने दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। नतीजों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने गंदी यमुना, हर गली में खुले शराब ठेकों का जवाब दिया है। 

Feb 8, 2025 - 17:02
 12
जनता ने दिया जवाब
The public responded

दिल्ली में जीत के बाद बोले गृहमंत्री अमित शाह 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। नतीजों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने गंदी यमुना, हर गली में खुले शराब ठेकों का जवाब दिया है। 

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं। अमित शाह ने कहा, चाहें महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी। 

68 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा-

दिल्ली में बीजेपी ने इस बार 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। पार्टी ने दो सीटें एनडीए के सहयोगियों के लिए छोड़ी थीं। इनमें से एक सीट चिराग पासवान की एलजेपी-आर और एक सीट नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के लिए छोड़ी गई थी। 

जानिए पिछले 3 बार के दिल्ली के नतीजे-

2013- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 31 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी ने 28 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं। अन्य के खाते में 3 सीटें गई थीं। तब आप पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी। हालांकि, यह सरकार सिर्फ 49 दिन चली थी। इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग गया था। 

2015- दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की। पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि बीजेपी के खाते में 3 सीटें गईं। वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। 

2020- इस चुनाव में भी आप पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। हालांकि, 2015 की तुलना में उसकी सीटें कम हो गईं। आप ने इस चुनाव में 62 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 8 पर बीजेपी जीती। कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई।