मुख्तार अंसारी की मौत की वजह आई सामने , जहर नहीं इस वजह से हुई थी मौत 

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई वक़्त से कई अटकले लगाई जा रही थी।  कई जगह कहा जा रहा था की उनकी मौत जहर की वजह से हुई है। हाल ही में मुख्तार प्रकरण में मजिस्ट्रीयल जांच में भी मौत की वजह जहर नहीं हार्ट अटैक होना पाया गया है।

Sep 16, 2024 - 14:51
 9
मुख्तार अंसारी की मौत की वजह आई सामने , जहर नहीं इस वजह से हुई थी मौत 
The reason behind Mukhtar Ansari's death came to light, he died due to this reason and not poison

28 मार्च को मेडिकल में इलाज के दौरान हुई थी मौत 

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई वक़्त से कई अटकले लगाई जा रही थी।  कई जगह कहा जा रहा था की उनकी मौत जहर की वजह से हुई है। हाल ही में मुख्तार प्रकरण में मजिस्ट्रीयल जांच में भी मौत की वजह जहर नहीं हार्ट अटैक होना पाया गया है। प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इसके पहले पोस्टमार्टम व बिसरा जांच रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई थी। इससे अब स्पष्ट हो गया है कि मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक है। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की देर रात मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

परिजनों ने लगाया था जहर देने का आरोप-

मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि के बाद बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लखनऊ भेजा था। 20 अप्रैल को विसरा रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद शासन के आदेश पर मौत की वजह जानने के लिए मजिस्ट्रीयल व न्यायिक जांच बैठाई गई। मजिस्ट्रीयल जांच एडीएम वित्त राजेश कुमार ने की।

करीब पांच माह तक चली इस जांच में जेल अधिकारियों, कर्मचारियों, इलाज करने वाले जिला अस्पताल के डाॅक्टर, भर्ती करने वाले मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर, कर्मचारी सहित पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर आदि समेत 100 लोगों के बयान लिए गए। पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट, जेल के सीसीटीवी फुटेज, बैरक की जांच व खाने की जांच रिपोर्ट आदि का अध्ययन किया गया।

वरिष्ठ अधिकार ने कि रिपोर्ट की पुष्टि-

जांच में जहर से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई। मुख्तार की मौत हार्ट अटैक होना पाया गया। इस रिपोर्ट की प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के दौरान मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप लगाने वाले बयान देने व साक्ष्य देने नहीं आए। मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट छह सितंबर को शासन को भेज दी गई है।