यूपी में नहीं थम रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कांवड़ खंडित करने के आरोप में कार में की तोड़फोड़, कार सवारों को जमकर पीटा

दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर एक कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गए जिससे सभी कांवड़िए भड़क गए। इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया।

Jul 27, 2024 - 16:32
 118
यूपी में नहीं थम रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कांवड़ खंडित करने के आरोप में कार में की तोड़फोड़, कार सवारों को जमकर पीटा
The ruckus of Kanwariyas is not stopping in UP now in Meerut a car was vandalized on the charge of breaking the Kanwar the car riders were beaten up badly

दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर एक कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गए जिससे सभी कांवड़िए भड़क गए। इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार के अंदर बैठक मुस्लिम समुदाय के तीन लोग बैठे थे। जब कांवड़ियों ने कार पर हमला किया तो कार में सवार लोग भागने लगे, लेकिन आक्रोशित कांवड़ियों ने एक बुजुर्ग को पकड़कर जमकर पिटाई की।

इन दिनों कांवड़ यात्रा जोर-शोर से चल रही है। हर जगह रास्ते में आपको कांवड़ भोलेनाथ के दर्शन करने जाते मिल जाएंगे। इसी बीच यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। यहां एक कांवड़ खंडित होने के आरोप के चलते कांवड़ियों ने विशेष समुदाय के एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीटा और कार में भी तोड़फोड़ की। कार में तीन लोग सवार थे, इसी बीच एक बुजुर्ग को पकड़कर कांवड़ियों ने जमकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और उनकी कार को भी पूरी तरह से लाठी डंडों से तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के घुगना मोड़ का रहने वाला विकास अपने साथी ऋषभ और बाकी कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार से जलभर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनके ग्रुप को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण विकास का कांवड़ खंडित हो गया।

पुलिस ने शांत करवाया मामला-

रास्ते में आते-जाते लोगों ने ये पूरा बवाल अपने कैमरे में कैद कर लिया। विवाद की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कांवड़ियों को समझाया-बुझाया गया। मामला शांत करवाने के बाद कांवड़ियों को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर वापस हरिद्वार ले जाया गया ताकी वह दोबारा जल भर सकें। मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है।