जबलपुर बेलखाडू के समीप हुआ हादसा,बस अनियंत्रित होकर पलटी

जबलपुर के कटंगी से मझौली जा रही एक तेज रफ्तार बेलखाडू के चौदह मील के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 9 यात्री घायल हो गए है

Sep 3, 2024 - 15:15
 24
जबलपुर बेलखाडू के समीप हुआ हादसा,बस अनियंत्रित होकर पलटी
The speeding bus went out of control and overturned

जबलपुर के कटंगी से मझौली जा रही एक तेज रफ्तार बेलखाडू के चौदह मील के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 9 यात्री घायल हो गए है, जिसमें की तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें  इलाज के लिए 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। तेज रफ्तार बस का पहिया अचानक ही एक गड्ढे में गया जिसके चलते अगला चक्का फट गया और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई।

बस में 25 यात्री थे सवार

बस पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सड़क किनारे खड़े लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 22 से 25 यात्री बस में सवार थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत ही बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और मेडिकल कालेज भिजवाया। इस घटना में मझौली निवासी वंदना झारिया 30 की मौके पर ही मौत हो गई है।

कटंगी से मझौली जा रही थी बस

मौके पर पुलिस पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है। घटना में चालक को भी चोट आई है।एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ यात्री घायल हुए उनके परिवार वाले इलाज के लिए लेकर गए है। वही एक महिला को गंभीर चोट के चलते पहले निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।