MP News :प्रदेश का पहला सोलर स्टोरेज पावर प्लांट बनेगा मुरैना में
मुरैना में एक पहला ऐसा सोलर पावर प्लांट बनने जा रहा है, जिससे दिन के साथ रात में भी भरपूर बिजली मिलेगी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का एकीकृत प्लांट तैयार करवा रहा है। यह प्रदेश का पहला इनोवेशन होगा।
मुरैना (Morena) में अब ऐसा सोलर पावर प्लांट (solar storage power plant) बनने जा रहा है, जिससे दिन के साथ रात में भी बिजली मिलेगी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का एकीकृत प्लांट तैयार करवा रहा है। यह प्रदेश में ऐसा पहला इनोवेशन होगा। 4 हजार करोड़ का निवेश होगा। प्लांट के लिए केंद्र सरकार (Central government) की अनुमति मिल गई। एशियन डेवलपमेंट बैंक लोन देगा। विभाग ने 3 हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित कर दी। विभाग ने बिड जारी कर दी। एक साल में उत्पादन शुरू होने की संभावना है।
ऐसे काम करेगा
इस प्लांट में पैनल के साथ बड़ी बैटरियां भी लगेंगी। दिन में सोलर पैनल से बनी बिजली स्टोर होगी, ग्रिड में भी सप्लाई होगी। रात में जब सूर्य की रोशनी नहीं रहेगी तब स्टोर से बिजली की सप्लाई होगी। इस तरीके से प्लांट से पूरे समय बिजली सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी। एसीएस ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव के अनुसार मुरैना में देश का पहला ऐसा प्लांट होगा जिसमें सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का समावेश देखने को मिलेगा। यहां की बिजली सरकार खरीदेगी। इससे निवेशक कंपनी को गारंटी मिलेगी।
गुजरात और लक्षद्वीप में ऐसे प्लांट
कई देशों में सोलर प्लस स्टोरेज प्लांट है। मोरक्को में ऐसा सबसे बड़ा प्लांट है। 'भारत में गुजरात (Gujarat) के मोढेरा में 15 मेगावॉट क्षमता वाला बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) है। लक्षद्वीप (Lakshadweep) स्थित कावरत्ती द्वीप मे भी 1.7 मेगावॉट का सोलर प्लस स्टोरेज प्लांट है।