एबीसीडी नहीं पढ़ने पर नर्सरी के छात्र को मैडम ने पीटा

कानपुर के बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल की शिक्षिका ने नर्सरी में पढ़ने वाले चार साल के मासूम के बेरहमी से बाल नोचकर पीट दिया। 

Nov 12, 2024 - 14:58
 3
एबीसीडी नहीं पढ़ने पर नर्सरी के छात्र को मैडम ने पीटा
The teacher beat up the nursery student for not reading ABCD

कानपुर के बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल की शिक्षिका ने नर्सरी में पढ़ने वाले चार साल के मासूम के बेरहमी से बाल नोचकर पीट दिया। 

मां के पूछने पर बच्चे से पिटाई की बात पता चली। इस पर परिजन बिराहाना रोड स्थित स्कूल पहुंचे और क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में 49 सेकंड के अंदर टीचर द्वारा बच्चे के दो बार बेरहमी से बाल नोच-नोचकर झंझोड़ने और एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़े। यह वीडियो देख परिजन आपा खो बैठे। 

हंगामा करते हुए उन्होंने फीलखाना पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस के पहुंचने पर भी परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच नोकझोंक हुई। हालाँकि, स्कूल प्रशासन द्वारा माफी मांगने और शिक्षक को नौकरी से निकालने का आश्वासन देने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

फूलबाग स्थित खेरेपति मंदिर के पास रहने वाले दीपक तुलस्यानी सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं। उनका चार साल का बेटा स्कूल में नर्सरी में पढ़ता है। सोमवार को बेटा स्कूल से घर लौटा तो वह काफी डरा हुआ था। वह खाना भी नहीं खा रहा था। काफी पूछने पर उसने मां शिखा को बताया कि शिक्षिका रितिका सक्सेना बच्चों को कॉपी पर एबीसीडी लिखा रही थी। एबीसीडी न लिख पाने की वजह से शिक्षिका ने उसे कई बार बाल पकड़कर पीट दिया।

बेटे की पिटाई की जानकारी मिलने पर वह अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्कूल पहुंचे। वहां सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर यह पुष्टि हो गई कि बेटे की बात सही निकली। भड़के परिजनों की पुलिस के सामने स्कूल प्रबंधन से नोकझोंक भी हुई।

दीपक के अनुसार, उन्होंने शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फीलखाना थाने में कम्प्लेन कर दी। हालांकि स्कूल प्रबंधन के शिक्षिका को नौकरी से हटाने व घटना पर माफी मांग ली जिसके बाद उन्होंने कम्प्लेन वापस ले ली। थाना प्रभारी फीलखाना ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।