बहराइच में नहीं थम रहा बवाल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल मच गया। जिसके बाद कुछ लोग एक युवक को घर के अंदर से खींचकर ले गए और वह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

Oct 14, 2024 - 16:03
 10
बहराइच में नहीं थम रहा बवाल
The uproar is not stopping in Bahraich

युवक की हत्या के बाद आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं  

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल मच गया। जिसके बाद कुछ लोग एक युवक को घर के अंदर खींचकर ले गए और वह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामगोपाल मिश्रा के रूप  में हुई है। युवक की हत्या के बाद जिले में लगातार आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। इस बीच उपद्रवियों को काबू करने के लिए उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच चुके हैं।

अमिताश यश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हाथों में पिस्टल लिए हुए सड़क पर चल रहे हैं। पुलिस ने अब तक 30 दंगाइयों को हिरासत में ले लिया है। वहीं हिंसा को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इंटरनेट सेवा ठप-

समोवार सुबह बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। इसके बाद एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई। यही नहीं इलाके में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में है।

पूरा घटनाक्रम-

बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में दूसरे समुदाय के युवकों ने गाने को लेकर हुए विवाद के बाद पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग रामगोपाल मिश्रा (24) को घर के अंदर घसीट ले गए और गोली मार दी और उसे बचाने पहुंचे राजन (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरे जिले में घटना को लेकर विरोध शुरू हो गया। विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

शहर में सैकड़ों जगह प्रतिमा विसर्जन रोक दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम महसी तहसील की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी। प्रतिमा के साथ चल रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो छतों से पथराव शुरू कर दिया गया।

 इस पर समिति के सदस्य प्रदर्शन करने लगे तो हमीद व उनके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरू कर दिया। पूजा समिति सदस्यों का आरोप है कि एसओ मौके पर मौजूद नहीं थे। प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस ने विसर्जन में शामिल लोगों पर ही लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और दूसरे समुदाय के लोग रामगोपाल को उठा ले गए।