खत्म हुआ इंतजार, हुआ पेरिस ओलंपिक का आगाज

पेरिस ओलंपिक 2024 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, जो आखिरकार 26 जुलाई को ख़त्म हुआ।  आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख की मौजूदगी में सीन नदी के पुल पर फ्रांस का झंडा लहराया गया।

Jul 27, 2024 - 12:09
 4
खत्म हुआ इंतजार, हुआ पेरिस ओलंपिक का आगाज
The wait is over, Paris Olympics has begun

100 नवो पर सवार 10 हजार एथलीट्स ने तय किया 6 किलोमीटर लंबे सफर

पेरिस ओलंपिक 2024 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, जो आखिरकार 26 जुलाई को ख़त्म हुआ।  आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख की मौजूदगी में सीन नदी के पुल पर फ्रांस का झंडा लहराया गया। इसके साथ ही भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ। सीन नदी पर 100 नावों पर सवार होकर 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स 6 किलोमीटर लंबे सफर पर निकले। ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार है, जब स्टेडियम के बाहर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ है। 

ग्रीस ने की एथलीट परेड की शरुआत-

पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10714 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा दल अमेरिका का है, जिसमें 592 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, एथलीट परेड की शरुआत ग्रीस ने की. उसके एथलीट् बोट से सबसे पहले सीन नदी में आए। सबसे पहला ओलंपिक इसी देश में खेला गया था। इसलिए सबसे पहले एंट्री का सम्मान इस देश को दिया गया। ग्रीस के बाद रेफ्यूजी ओलंपिक टीम की ने सीन नदी में एंट्री की। कई देशों के रेफ्यूजी खिलाड़ी इसी बैनर तले पेरिस ओलंपिक में खेलेंगे। ये वो एथलीट हैं जो कुछ कारणों की वजह से अपने देश के बैनर तले नहीं खेल पाते। 

पेरिस में भारत के 117 एथलीट-

भारतीय टीम के दल ने भी सीन नदी पर तिरंगा लहराया। भारत के 117 एथलीट पेरिस गए हैं और सभी से मेडल जीतने की उम्मीदें हैं। भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधु और शरत कमल ने की। इन दोनों दिग्गजों के अलावा नीरज चोपड़ा से एक बार फिर गोल्ड की उम्मीद होगी। 

लेडी गागा के परफॉरमेंस से हुई ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत-

एथलीट परेड के साथ-साथ अमेरिकी सिंगर लेडी गागा की परफॉर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई. उन्होंने सीन नदी के तट पर गाना गाने के साथ डांस भी किया। बता दें कि लेडी गागा ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उनके अलावा माउलिन राउग के 80 कलाकारों ने गुलाबी ड्रेस में बेहतरीन डांस पेश किया। ये आइकॉनिक डांस 1820 से किया जा रहा है। संगीतकार विक्टर ले मासने ने मशहूर कैथेड्रल चर्च नोटरे डैम को फिर से बनाने के लिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया। फिर 500 डांसर्स ने नोटरे डैम और पेरिस सिटी हॉल के पास कमाल का प्रदर्शन किया। 
गिलाउम डियोप को पेरिस ओपेरा के पहले ब्लैक डांसर के तौर पर नियुक्त किया गया था। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान उन्होंने भी अपनी प्रस्तुति दी। पिछले साल उन्हें बैले के प्रतिष्ठित सबसे टॉप रैंक पर प्रमोट किया गया था। उनके अलावा फ्रांस की मशहूर सेलिब्रिटी और पॉप स्टार आया नाकामुरा ने भी अपने प्रदर्शन से उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाए। पोलिश सिंगर और ब्रेकडांसर जाकुब जोजेफ ओरलिंस्की ने भी अपने प्रदर्शन से समारोह की शोभा बढ़ाई। 

लैंगिक समानता से रचा गया इतिहास

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पुरुष और महिला एथलीट्स की संख्या बराबर है। पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में लैंगिक समानता का नया अध्याय शुरू हुआ। समारोह के दौरान एक नया इतिहास रचा गया। ओलंपिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों लिंग के एथलीट्स ने समान संख्या में हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं इस दौरान फ्रांस की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।  ओलम्पे डी गॉजेस, ऐलिस मिलियट, गिसेले हलीमी, सिमोन डी ब्यूवोइर, पॉलेट नारडाल, जीन बैरेट, लुईस मिशेल, क्रिस्टीन डी पिज़ान, ऐलिस गाइ और सिमोन वील को श्रद्धांजलि दी गई.ympic ka agaj