लोनावाला के भुशी डैम में अचानक बढ़ी पानी की धार और बह गया अंसारी परिवार, पूणे का अंसारी परिवार पिकनिक मनाने पहुंचा था

एक वीडियो पूरे देश में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोनावाला भुशी डैम का है। जहां पर पानी की तेज रफ्तार में खड़ा एक परिवार मौत का इंतजार कर रहा है। झरने में अचानक पानी बढ़ने के कारण परिवार के 7 सदस्य पानी में फंस गए। जिसमें से 5 लोगों को मौत हो गई। बताया जा रहा है पूणे का एक अंसारी परिवार पिकनिक मनाने पहुंचा था, जो वहां हादसे का शिकार हो गए।

Jul 1, 2024 - 15:33
Jul 1, 2024 - 16:46
 93
लोनावाला के भुशी डैम में अचानक बढ़ी पानी की धार और बह गया अंसारी परिवार, पूणे का अंसारी परिवार पिकनिक मनाने पहुंचा था
लोनावाला के भुशी डैम में अचानक बढ़ी पानी की धार और बह गया अंसारी परिवार, पूणे का अंसारी परिवार पिकनिक मनाने पहुंचा था

द त्रिकाल डेस्क, पूणे। लोनावाला के भुशी डैम में रविवार को झरना देखने पुणे से पहुंचे अंसारी परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि उनके परिवार पर आफत आने वाली है। बारिश के कारण अचानक बढ़े झरने के प्रवाह में इस परिवार के 7 सदस्य बह गए। हादसे के बाद दो लोग किसी तरह धार से निकलने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई। पुलिस ने अभी तक 3 शव बरामद किए हैं। रविवार के बाद सोमवार को एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू हुआ, अभी भी दो लोग लापता हैं। परिवार के मौलाना अंसारी ने बताया कि उनका फैमिली शादी समारोह में शामिल होने पुणे से आया था, इस हादसे के बाद अब घर में मातम पसरा है। इस परिवार का गम यह है कि घर के लोग उनके सामने पत्थर से फिसलते रहे और वह बचा भी नहीं सके।


शादी के बाद पिकनिक मनाने लोनावाला गई थी फैमिली
27 जून को अंसारी परिवार में शादी थी। गुलजार अंसारी और तारिक अंसारी की शादी के बाद घरवाले दो दिनों के लिए पिकनिक की तैयारी कर रहे थे। 30 नवंबर यानी रविवार को परिवार के 17 लोग टैंपो ट्रैवलर से भुशी बांध से दो किलोमीर दूर झरने के पास पहुंचे गए। मौलाना अंसारी ने बताया कि इस ग्रुप में उनकी दोनों बेटियां और भाभी नूर शाइस्ता अंसारी भी शामिल थी। कई लोग झरने के बीच जाकर लुत्फ ले रहे थे। तब परिवार के 9-10 लोग भी झरने के पानी में उतर गए। जैसे ही उनका भाई पानी से बाहर निकला, अचानक झरने में फ्लो बढ़ गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण 7 फैमिली मेंबर एक पत्थर पर फंस गए। दोपहर में 2 बजे मौलाना अंसारी के भाई ने फोन किया कि बच्चे चले गए। वे झरने में लापता हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सुनकर वह चौंक गए और तुरंत गाड़ी लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। दो घंटे की ड्राइव के बाद जब वह भुशी डैम पहुंचे तो वहां पता चला कि नूर शाहिस्ता अंसारी (उम्र 35), अमीना आदिल अंसारी (उम्र 13), मारिया अंसारी (उम्र 7), हुमेदा अंसारी (उम्र 6) और अदनान अंसारी (उम्र 4) झरने में बह गए और उन्हें तलाशा जा रहा है।


शवों की तलाश जारी
इस बीच लोनावाला थाने की पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रविवार शाम तक बचाव और राहत का काम चला। शाइस्ता, अमीना और उमेरा के शव बरामद किए गए हैं। रविवार रात अभियान रोक दिया गया था। सोमवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण डैम का पानी ओवरफ्लो हो गया और झरने का बहाव बढ़ गया। हालांकि इस बीच प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं। लोगों का कहना है कि इस झरने के पास काफी पर्यटक आते हैं, मगर यहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है।

ये भी पढ़ें : पुणे पोर्श कांड में नाबालिग को मिली जमानत, जबलपुर की अश्विनी की मां ने कहा...मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।