गाली-गलौज से तंग साथियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, जबलपुर के पनागर में हत्या का 24 घंटे में खुलासा
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर थाना अंतर्गत एनएच 30 रोड पर नर्सरी के सामने मकान के पीछे खाली प्लाट में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये आरोपियों को दबोच लिया है।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर थाना अंतर्गत एनएच 30 रोड पर नर्सरी के सामने मकान के पीछे खाली प्लाट में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी मृतक के साथी बताये जा रहे हैं। जो मृतक की गालीगलौज से परेशान थे।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल में गांव के शिवम भूमिया एवं आनंद भूमिया जाते हुये दिखे थे। पुलिस ने आनंद भूमिया उम्र 22 वर्ष एवं शिवम भूमिया उम्र 21 वर्ष को तलाश करते हुये पकड़ा थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि रविन्द्र पटेल शराब पीने का आदि था, नशे में दोनों के साथ बिना वजह गालीगलौज करता था। 20 जनवरी को तीनों ने चौरसिया ढाबा के पास जमकर शराबखोरी की। रविन्द्र अधिक नशा हो गया था जो अपनी मोटर सायकिल से घर जाने लगा तो दोनों ने उसे घर छोड़ने की बात कही और रात लगभग 9 बजे रविन्द्र को मोटर सायकिल में बैठाकर घर छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में रविन्द्र अकारण ही गालीगलौज करने लगा। जिससे गुस्साए शिवम भूमिया और आनंद भूमिया उसे एनएच 30 रोड़ मे नर्सरी के सामने एक मकान के पीछे खाली प्लाट में ले गये और सैंटिंग के पटिये से सिर में हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल एवं घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये मामले में दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया है।