गाली-गलौज से तंग साथियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, जबलपुर के पनागर में हत्या का 24 घंटे में खुलासा

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर थाना अंतर्गत एनएच 30 रोड पर नर्सरी के सामने मकान के पीछे खाली प्लाट में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये आरोपियों को दबोच लिया है।

Jan 23, 2025 - 16:03
 20
गाली-गलौज से तंग साथियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, जबलपुर के पनागर में हत्या का 24 घंटे में खुलासा
The young man was killed by his friends who were fed up with his abuses. The murder in Panagar, Jabalpur was solved within 24 hours.

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर थाना अंतर्गत एनएच 30 रोड पर नर्सरी के सामने मकान के पीछे खाली प्लाट में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी मृतक के साथी बताये जा रहे हैं। जो मृतक की गालीगलौज से परेशान थे। 

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल में गांव के शिवम भूमिया एवं आनंद भूमिया जाते हुये दिखे थे। पुलिस ने आनंद भूमिया उम्र 22 वर्ष एवं शिवम भूमिया उम्र 21 वर्ष को तलाश करते हुये पकड़ा थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि रविन्द्र पटेल शराब पीने का आदि था, नशे में दोनों के साथ बिना वजह गालीगलौज करता था। 20 जनवरी को तीनों ने चौरसिया ढाबा के पास जमकर शराबखोरी की। रविन्द्र अधिक नशा हो गया था जो अपनी मोटर सायकिल से घर जाने लगा तो दोनों ने उसे घर छोड़ने की बात कही और रात लगभग 9 बजे रविन्द्र को मोटर सायकिल में बैठाकर घर छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में रविन्द्र अकारण ही गालीगलौज करने लगा। जिससे गुस्साए शिवम भूमिया और आनंद भूमिया उसे एनएच 30 रोड़ मे नर्सरी के सामने एक मकान के पीछे खाली प्लाट में ले गये और सैंटिंग के पटिये से सिर में हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर मृतक रविन्द्र पटेल की मोटर सायकिल एवं घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये मामले में दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।