भदोई सांसद की दावत में बोटी को लेकर मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा के भदोही सांसद विनोद बिंद द्वारा आयोजित दावत के दौरान भारी बवाल हो गया।
बकरे की बोटी से शुरू हुआ विवाद हिंसा तक पहुंचा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा के भदोही सांसद विनोद बिंद द्वारा आयोजित दावत के दौरान भारी बवाल हो गया। समाज के लोगों को एकजुट करने के मकसद से यह दावत भदोही से मिर्जापुर के करसड़ा स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित की गई थी। हालांकि, बकरे की बोटी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि दावत का माहौल हिंसा में तब्दील हो गया।
दावत के दौरान एक युवक ने खाने के लिए अपनी प्लेट आगे बढ़ाई, लेकिन उसे केवल सूप ही मिला। जब उसने देखा कि उसे बकरे की बोटी नहीं मिली, तो वह बेहद नाराज हो गया। गुस्से में आकर उसने खाना परोस रहे एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ के बाद माहौल तेजी से बिगड़ा और दोनों युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते, वहां मौजूद अन्य लोग भी इस झगड़े का हिस्सा बन गए और अफरा-तफरी मच गई।
दावत में जमकर मारपीट-
झगड़े में शामिल लोगों ने बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान कई लोगों के सिर फट गए और कई को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। हंगामा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
200 की जगह एक हजार मेहमान पहुंचे-
इस घटना के बारे में सांसद विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद ने जानकारी दी। उमा बिंद के मुताबिक, मझवां विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बिंद समाज को एकजुट करने के लिए यह दावत रखी गई थी। इस दावत में केवल 200 लोगों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 1000 लोग वहां पहुंच गए थे, जिनमें से कई को आमंत्रित नहीं किया गया था।