मोदी के भेंट किए गए मुकुट को चुरा ले गया चोर
बांग्लादेश के सतखीरा स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर को मार्च 2021 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गिफ्ट किया गया चांदी का मुकुट चोरी हो गया। सोने की परत चढ़ा हुआ चांदी का ये मुकुट 10 अक्टूबर गुरुवार की दोपहर किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया।
बांग्लादेश के काली मंदिर का वीडियो वायरल
बांग्लादेश के सतखीरा स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर को मार्च 2021 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गिफ्ट किया गया चांदी का मुकुट चोरी हो गया। सोने की परत चढ़ा हुआ चांदी का ये मुकुट 10 अक्टूबर गुरुवार की दोपहर किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया। उस समय मंदिर के पुजारी दिन की पूजा कर अपने घर चले गये थे। अब इस घटना का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है और चोर की पहचान कर ली गई है।
एक बांग्लादेशी अखबर की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के सफाई कर्मियों ने देखा कि देवी के सिर से मुकुट गायब है। ये मुकुट अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उपहार दिया था। चोरी की सूचना के बाद जांच दलों ने जब मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक व्यक्ति मुकुट ले जाते नजर आया। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान हो गई और चोरी का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति आता है और देवी का मुकुट चुराकर दुबकाते हुए भाग जाता है।
#CCTV footage showing a thief stealing the crown of Goddess Kali at the Jeshoreshwari Kali Temple in #Bangladesh’s Satkhira. PM Narendra Modi had gifted the crown on his visit to Bangladesh in 2021. pic.twitter.com/hS5dRZIcQp — Pooja Mehta (@pooja_news) October 11, 2024