Jabalpur News :गढ़ा फाटक के कल्याण मंदिर में चोरों ने बोला धावा
ठंड का मौसम शुरू होते ही शहर में चोरियां बढ़ने लगी है पुलिस से बेखोफ चोर अब भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है ।लार्डगंज थाना अंतर्गत गढ़ा फाटक रोड स्थित कल्याण मंदिर में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
ठंड (Cold) के मौसम में एक ओर जहां लोग सर्दी से बचने के लिये अपने घरों में कैद हैं। वहीं दूसरी ओर चोर भरी ठंड में रेकी कर चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ लार्डगंज थाना क्षेत्र में हुआ जहा गढ़ा फाटक रोड स्थित कल्याण मंदिर में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से रूपये व चढ़ोतरी के चांदी के आभूषण चुरा ले गये।
गुरूवार सुबह जब पुजारी मंदिर आया तो मंदिर में टूटा ताला देखकर उसके होश उड़ गये। मंदिर (Temple) का पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। जैसे ही चोरी की भनक आसपास के लोगों को हुई वे भी मंदिर पहुंच गये। पुजारी ने स्थानीयजनों के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। क्षेत्रीयजनों से भी पूछताछ की जा रही है।