Jabalpur News :गढ़ा फाटक के कल्याण मंदिर में चोरों ने बोला धावा 

ठंड का मौसम शुरू होते ही शहर में चोरियां बढ़ने लगी है पुलिस से बेखोफ चोर अब भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है ।लार्डगंज थाना अंतर्गत गढ़ा फाटक रोड स्थित कल्याण मंदिर में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 

Nov 28, 2024 - 13:12
 4
Jabalpur News :गढ़ा फाटक के कल्याण मंदिर में चोरों ने बोला धावा 
Thieves attacked the Kalyan Mandir of Garha Phatak

ठंड (Cold) के मौसम में एक ओर जहां लोग सर्दी से बचने के लिये अपने घरों में कैद हैं। वहीं दूसरी ओर चोर भरी ठंड में रेकी कर चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ लार्डगंज थाना क्षेत्र में हुआ जहा गढ़ा फाटक रोड स्थित कल्याण मंदिर में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से रूपये व चढ़ोतरी के चांदी के आभूषण चुरा ले गये।

गुरूवार सुबह जब पुजारी मंदिर आया तो मंदिर में टूटा ताला देखकर उसके होश उड़ गये। मंदिर (Temple) का पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। जैसे ही चोरी की भनक आसपास के लोगों को हुई वे भी मंदिर पहुंच गये। पुजारी ने स्थानीयजनों के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। क्षेत्रीयजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।