जबलपुर में रिटायर्ड आरपीएफ अफसर के घर चोरों का धावा

जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में एक रिटायर्ड आरपीएफ अफसर में धावा बोलकर लाखों का सामान पार कर दिया। 

Nov 21, 2024 - 15:28
 9
जबलपुर में रिटायर्ड आरपीएफ अफसर के घर चोरों का धावा
Thieves raid the house of a retired RPF officer in Jabalpur

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, अभी देहरादून से नहीं लौटा परिवार

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर चोरों और चाकूबाजों का गढ़ बनता जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस, वकील, अफसर किसी के भी घर को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में चोरों ने जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में एक रिटायर्ड आरपीएफ अफसर में धावा बोलकर लाखों का सामान पार कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक, ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नगर में चोरों ने आरपीएफ के सेवानिवृत्त अस्टिेंट कमांडेंट विवेक शर्मा के घर से सीसीटीवी कैमरे, मॉडम, डीवीआर, नगदी के साथ जेवर चुरा कर ले गये। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार देहरादून गया हुआ था। वारदात 19 नवम्बर की बताई जा रही है। लेकिन पड़ोसियों ने बुधवार को घर के बाहर सामान बिखरा पड़ा देखा तो रिटायर्ड आरपीएफ अफसर विवेक शर्मा को सूचना दी और फिर पुलिस को खबर की।

पुलिस व एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। रिटायर्ड आरपीएफ अफसर विवेक शर्मा व उनके परिवार के जबलपुर पहुंचते ही उनके बयानों के आधार पर मामले में जांच शुरू की जायेगी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।