बॉलीवुड में 8 साल हुई पाकिस्तान के इस एक्टर की वापसी

- पिछले साल हुआ था फिल्म का एलान,
- रिलीज हुआ 'अबीर गुलाल' का टीजर
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल ही फिल्म के टाइटल का ऐलान किया गया था। अब फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज किया गया है रोमांटिक कॉमेडी में पाकिस्तानी स्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म की लंदन में शूटिंग 29 सितंबर को शुरू हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन आरती एस बागरी करेंगी। वहीं, इसे विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी प्रोड्यूस करेंगे। मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर शेयर किया, जिसमें फवाद लंदन की बारिश के बीच ट्रैफिक में फंसी कार में वाणी के सामने अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं।
क्या है टीजर में -
FAWADDDDD is back in bolly & how????????❤️ What a beautiful start to this month✨ His voice ahhhh I just melted & the song at the end by Arijit uffff???????? 9 May come soon!!!#abirgulal #AbirGulaalTeaser #fawadkhan pic.twitter.com/wI96SjJ2uQ — archivefortannies×kwahi✨ (@SimranWahi009) April 1, 2025
टीजर के अंत में वाणी फवाद से सवाल करती हैं कि क्या वह उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं। इसके जवाब में फवाद मुस्कराते हुए कहते हैं, "क्या तुम चाहती हो कि मैं ऐसा करूं?"
मेकर्स ने पिछले साल फिल्म की घोषणा करते हुए एक फोटो शेयर की थी जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर साथ नजर आ रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीने में यूके में की गई है। इसके सपोर्टिंग कास्ट में भारत और यूके के कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। बॉलीवुड के एक प्रमुख संगीतकार ने इस फिल्म के लिए पहले ही 6 ओरिजिनल ट्रैक तैयार कर लिए हैं जिन्हें बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने गाया है। हालांकि अभी तक इसके बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है।
इस फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
पिछले साल देश में फवाद की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर काफी विवाद हुआ था। यह फिल्म देश में 2 अक्टूबर को रिलीज होनी थी। हालांकि कई शहरों में हुए उग्र विरोध के चलते इसे रिलीज नहीं किया गया। इतना ही नहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध किया और कहा कि वह किसी भी हालत में महाराष्ट्र में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।
साल 2016 में आई थी आखरी फिल्म-
फवाद की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' थी। इससे पहले भी वह 2016 में रिलीज हुई 'कपूर एंड संस' और 2014 में रिलीज हुई 'खूबसूरत' में काम कर चुके हैं। अब वह आठ साल बाद भारत में वापसी करेंगे।