PM मोदी की हत्या की धमकी से मचा हड़कंप,महिला हिरासत में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की धमकी देने वाली फर्जी कॉल करने के आरोप में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने अंबोली थाना क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया।
मुंबई (Mumbai) पुलिस के कंट्रोल रूम को गुरुवार को प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी का कॉल मिला। कॉल में कहा गया कि मोदी की हत्या (Murder) का प्लान बन चुका है। इसके बाद पुलिस ने फोन को ट्रेस किया तो कॉल करने वाले का पता पश्चिमी उपनगरों के अंबोली (Amboli) में ट्रेस किया गया।
जांच- पड़ताल में पता चला कि एक महिला ने फोन किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की धमकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल अंबोली थाना क्षेत्र में रहने वाली 34 साल की महिला को हिरासत में लिया । पूछताछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। उसने शरारत में फोन किया था। महिला को कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।