MP News : गोपद नदी में डूबती बच्ची को बचाने कूदे तीन डॉक्टर,एक की मौत
सिंगरौली के लंघाडोल थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के गोपद नदी के देउरदा घाट पर रविवार को पिकनिक के दौरान डूबने से एक डॉक्टर की मौत हो गई, वही एक 13 वर्षीय लड़की लापता है। हादसा उस वक्त हुआ जब एनसीएल के तीन डॉक्टर अपने परिवारों के साथ पिकनिक मना रहे थे।

मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) में रविवार की दोपहर गोपद नदी (Gopad River) के देउरदह घाट पर छुट्टी मनाने गए नेहरू अस्पताल (Nehru Hospital) के डॉक्टरों में से एक की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा पानी में डूब रही एक बच्ची को बचाते समय हुआ।
दरअसल रविवार अवकाश दिवस पर डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह और डॉ. डीजे बोरा अपने परिवार को लेकर पिकनिक मनाने गए थे। इस बीच डॉ. मुंडा की 13 साल की बेटी प्रेरणा मुंडा ट्यूब के सहारे नहाते वक्त गहरे पानी में चली गई। वहां डूबती बच्ची को बचाने के लिए तीनों डॉक्टरों ने नदी में छलांग लगा दी। वे बच्ची को बचाने की जगह खुद डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दो डॉक्टरों को मुश्किल से बचाया, लेकिन एक डॉ. हरीश सिंह की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ (SDRF) और ग्रामीणों ने बच्ची की भी पानी में तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम तक बच्ची की तलाश नहीं की जा सकी थी। बच्ची के दूर कही बहकर चले जाने की आशंका जताई जा रही है।