इंडियन रेलवे के तीन मल्टी-ट्रैक प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी 

भारतीय रेलवे के लिये आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जिनकी कुल लागत लगभग 7,927 करोड़ रुपये है।

Nov 26, 2024 - 15:38
 7
इंडियन रेलवे के तीन मल्टी-ट्रैक प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी 
Three multi-track projects of Indian Railways get green signal

जलगांव-मनमाड़, भुसावल-खंडवा, प्रयागराज-मानिकपुर रेललाइन बनेंगे मल्टी-ट्रैक 

भारतीय रेलवे के लिये आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जिनकी कुल लागत लगभग 7,927 करोड़ रुपये है। परिजयोजनाओं में जलगांव-मनमाड़ चौथी लाइन, भुसावल-खंडवा तीसरी और चौथी लाइन, प्रयागराज (इरादतगंज)-मानिकपुर तीसरी लाइन को मल्टी-ट्रैक बनाया जायेगा।

प्रोजेक्ट से ये मिलेगा लाभ-

इस परियोजना से मुंबई और प्रयागराज के बीच सबसे व्यस्ततम खंडों पर आवश्यक अवसंरचना का विकास होगा। ये परियोजनाएं लोगों तथा वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही के लिए निर्बाध परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी। तीन राज्यों यानि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात जिलों को शामिल करने वाली ये तीन परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 639 किलोमीटर तक का विस्तार करेगी। प्रस्तावित मल्टी-ट्रैक परियोजनाएं, दो आकांक्षी जिलों (खंडवा और चित्रकूट) से परिवहन-संपर्क बढ़ाएंगी और लगभग 1,319 गांवों तथा लगभग 38 लाख आबादी को सुविधा प्रदान करेंगी।

इन परियोजनाओं में अतिरिक्त यात्री ट्रेनों के संचालन को सक्षम करके मुंबई-प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर परिवहन सुविधा बढ़ाएंगी, जिससे नासिक (र्त्यंबकेश्वर), खंडवा (ओंकारेश्वर) और वाराणसी (काशी विश्वनाथ) स्थित ज्योतिर्लिंगों के साथ प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। साथ ही कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, इस्पात, सीमेंट, कंटेनर जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिये अतिउपयोगी साबित होगी।