Jabalpur News : केवल स्टे ब्रिज की प्लेट गिरी,तीन श्रमिक घायल
जबलपुर के मदन महल-दमोहनाका फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही के चलते एक बार फिर से हादसा हो गया। लिफ्टिंग गार्डर (एलजी) के अनियंत्रित होने से तीन मजदूर घायल हुए।
मध्यप्रदेश (MP) के सबसे बड़े निर्माणाधीन मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर (Flyover) में रेलवे स्टेशन पर बन रहे केबल स्टे ब्रिज पर मंगलवार शाम को लिफ्टिंग गार्डर से कुछ उपकरण गिरने से नीचे खड़े तीन में श्रमिक घायल हो गए। एक श्रमिक के सिर व दो के हाथों में चोटें आईं हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 87 टन वजनी गार्डर को खिसकाया जा रहा था।
फ्लाईओवर निर्माता कंपनी एनसीसी (NCC) की मौके पर मौजूद एम्बुलेंस से घायलों को गोल बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद दो श्रमिकों को डिस्चार्ज कर दिया गया। एक का इलाज जारी है। लगभग 1100 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण एनसीसी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह के अनुसार मदनमहल थाना छोर में केबल स्टे ब्रिज के बचे हिस्से में निर्माण के लिए लिफ्टिंग गार्डर को पीछे सरकाने के दौरान कुछ उपकरण गिरने से तीन श्रमिकों को चोट आई है।