मध्यप्रदेश मौसम: 43 जिलों में गरजेंगे बादल, कई जिलों में ओले गिरने की संभावना 

मध्यप्रदेश में आंधी, तूफान और बारिश का दौर लगातार तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कहीं हल्की फुहारें तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली।

Apr 4, 2025 - 13:35
 9
मध्यप्रदेश मौसम: 43 जिलों में गरजेंगे बादल, कई जिलों में ओले गिरने की संभावना 
Thunderstorms in 43 districts hail likely in many districts


मध्यप्रदेश में आंधी, तूफान और बारिश का दौर लगातार तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कहीं हल्की फुहारें तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली। मौसम में आए इस बदलाव के चलते सीहोर, रायसेन, ग्वालियर और बालाघाट में भी बारिश हुई। बालाघाट में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि दोपहर बाद अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई। सीहोर में शाम के समय रिमझिम फुहारें पड़ीं। वहीं भोपाल सहित कई क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली।

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र का असर प्रदेश के मौसम पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के 43 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

एमपी में बारिश की संभावना


मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जैसे क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हल्की बारिश ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है।

प्रमुख शहरों का तापमान विवरण


राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि ग्वालियर में 37.6, नर्मदापुरम में 39.4, इंदौर में 37.02, खरगोन और उज्जैन में 38-38, जबलपुर में 32.3, खजुराहो में 38.2 और सागर में 34.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 22.4, ग्वालियर में 18, नर्मदापुरम में 22.7, इंदौर में 23.02, उज्जैन में 21 और जबलपुर में 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।