कर्ज लेकर लिया प्लॉट, पीना पड़ा जहर, अब अस्पताल में भर्ती

गोहलपुर इलाके के एक खिलौना व्यापारी ने सुसाइड करने की कोशिश की। जहर का सेवन करने वाले व्यापारी की हालात नाजुक बनी हुई है। व्यापारी ने जहर खाने से पहले नोट लिखा, जिसमें अमखेरा के एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

Jul 8, 2024 - 16:03
 21
कर्ज लेकर लिया प्लॉट, पीना पड़ा जहर, अब अस्पताल में भर्ती
Took loan to buy plot, had to drink poison, now admitted in hospital

सुसाइड नोट में अमखेरा खजरी-खीरिया के प्रॉपर्टी डीलर को बताया जिम्मेदार, 70 लाख हड़पने का लगाया आरोप

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

गोहलपुर इलाके के एक खिलौना व्यापारी ने सुसाइड करने की कोशिश की। जहर का सेवन करने वाले व्यापारी की हालात नाजुक बनी हुई है। व्यापारी ने जहर खाने से पहले नोट लिखा, जिसमें अमखेरा के एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कर्ज लेकर व्यापारी ने प्रॉपर्टी डीलर से जमीन खरीदी थी, 6 साल बीतने के बाद भी जमीन पर कब्जा मिला नहीं। अब कर्जदार पैसा वापस मांग रहे हैं। ऐसे हालत में तंग आकर व्यापारी ने सुसाइड करने की कोशिश की और तीन पेजों के सुसाइड नोट में जिम्मेदार प्रॉपर्टी डीलर को बताया। अब पुलिस प्रॉपर्टी डीलर की तलाश कर रही है।

आधी रात को घर में जहर खा लिया-

चार खम्बा स्थित बूढ़ी खेरमाई के पास खिलौने की दुकान चलाने वाले अफजल अंसारी ने रविवार की शाम घर में जहर खा लिया। उन्हें स्वजन गंभीर हालात में विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अफजल ने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें आधारताल निवासी प्रॉपर्टी डीलर कदीर खान उर्फ कज्जू पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप है।

वीडियो बनाकर कज्जू से परेशान होने की बात कही-

पीड़ित खिलौना व्यापारी अफजल अंसारी ने वीडियो भी बनाया जिसमें कदीर उर्फ कज्जू से परेशान होने की बात कही। अफजल ने वीडियो में कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अधारताल निवासी कदीर खान है, जिसने कि 70 लाख 20 हजार रुपए लेने के बाद भी जब जमीन नहीं दिया तो मजबूर होकर आत्महत्या कर रहा हूं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कदीर खान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिसके बाद फिर कभी कोई ऐसे लोगों से परेशान होकर आत्महत्या करने जैसा कदम ना उठाएं। अफजल के परिवार वालों ने बताया कि सुसाइड करने से पहले अफजल ने पत्नी से कहा कि जिनसे जमीन खरीदने के लिए कर्ज लिया है वो अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। करीब 60 लाख रुपये अफजल ने अपने करीबियों से उधार लिया था। यह रकम उसने प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल कदीर खान उर्फ कज्जू से खजरी खिरिया के पास 5200 वर्गफीट जमीन खरीदने में खर्च की। 

-5200 का प्लॉट, 2200 हो गया

दुकान चलाकर पत्नी और दो बच्चों के साथ जिंदगी की गाड़ी खींच रहे अफजल को 5200 स्क्वेयर फिट जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन जब नाप कराया गया तो वो प्लॉट 2200 का ही निकला। यानी पैसा लेने के बाद 3200 स्क्वेयर फिट का नुकसान। अफजल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जीते जी कदीर खान का कुछ नहीं कर सकता हूं, क्योंकि उसकी राजनीतिक पकड़ बहुत ऊपर तक है। 

-कर्ज लिया, बीवी के गहने गिरवी रखे

प्लॉट खरीद ने के लिए अफजल ने 6 लोगों से 60 लाख रुपए का कर्ज लिया। इसके अलावा पत्नी के जेवरात गिरवी रखकर 70 लाख जुटाए और कदीर खान से सौदा कर लिया। जिनसे कर्ज लिया था, वे दबाव बना रहे थे और बीवी के गहनों का भी ब्याज चुकाना पड़ रहा है। अक्टूबर 2018 में 70 लाख 20 हजार में सौदा हुआ। जनवरी 2019 को सौदे की रकम दी गई। इस जमीन की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। बाद में जब व्यापारी ने प्रॉपर्टी डीलर से पैसा वापस मांगा तो वह भी नहीं मिला।