पर्यटन स्थल भेड़ाघाट बना टापू, एक हजार परिवार फंसे
बरगी बांध के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अधिक बारिश के कारण एक बार फिर से बरगी बांध का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया जिसके चलते बांध के 19 गेटों से नर्मदा नदी में 11061 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बरगी बांध के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अधिक बारिश के कारण एक बार फिर से बरगी बांध का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया जिसके चलते बांध के 19 गेटों से नर्मदा नदी में 11061 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा ऊफान पर है और नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। और कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं डैम के 19 गेट खुलने के बाद बैनगंगा और धुआंधार के पास बना हुआ पुल बाढ़ में पूरी तरह डूब चुके हैं।
दोनों पुल पर पानी होने से भेड़ाघाट पर्यटन स्थल का संपर्क जबलपुर शहर से टूट चुका है और भेड़ाघाट में रहने वाले हजारों परिवार में फंसे हुए हैं भेड़ाघाट में भेड़ाघाट में बैनगंगा नदी पर पुल निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए। दावा किया गया था की भयंकर बाढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल का शहर से सड़क संपर्क नहीं टूटेगा।
लेकिन बरगी डैम से वृहद स्तर पर पानी छोड़े जाने के बाद पुल डूब गया हैं और भेड़ाघाट टापू में तब्दील हो गया। इतना ही नहीं जानकारों के अनुसार 17 करोड़ से बने पुल के निर्माण में कई तकनीकी पहलुओं की अनदेखी की गई। निर्माण के वक्त अधिकतम बाढ़ स्तर का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण पुल के डूबने की स्थिति बनी है।