तीन फेज में करेंगे जहरीले कचरे को नष्ट
भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में मौजूद जहरीले कचरे के विनिष्टिकरण को लेकर आज सरकार ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट हाई कोर्ट चीफ जस्टिस की बेंच की समक्ष पेश की।

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की कम्प्लाईंस रिपोर्ट
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में मौजूद जहरीले कचरे के विनिष्टिकरण को लेकर आज सरकार ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट हाई कोर्ट चीफ जस्टिस की बेंच की समक्ष पेश की। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए अदालत को यह बताया कि सरकार तीन चरणों में यूरिन कार्बाइड के कचरे की विनष्टीकरण की प्रक्रिया को अंजाम देगी।
कंप्लायंस रिपोर्ट पेश करते हुए राज्य सरकार ने बताया कि फिलहाल सरकार ने भ्रांतियां को दूर करने जागरूकता अभियान पूरा कर लिया है और अब अलग-अलग चरणों में जहरीले कचरे के विनिष्टिकरण की प्रक्रिया शुरू होगी सबसे। पहले 30 मीट्रिक टन कचरे के वृष्टीकरण को लेकर ट्रायल किया जाएगा जिसकी तारीख 28 फरवरी होगी। पहले ट्रायल में 135 किलो वेस्ट प्रति घंटा नष्ट किया जाएगा वहीं दूसरे ट्रायल में 180 किलो जहरीला कचरा प्रति घंटा और तीसरे ट्रायल में 270 किलो जहरीला कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा। पहले चरण जहां 27 फरवरी को शुरू होगा दूसरा चरण 4 मार्च को होगा। सरकार ने हाई कोर्ट को यह भी बताया कि तीनो चरणों के अलग-अलग ट्रायल की रिपोर्ट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सामने रखी जाएगी वहीं सरकार अगली तारीख यानी 27 मार्च को ट्रायल रन की पूरी रिपोर्ट पेश करेगी हाईकोर्ट ने सरकार की कंप्लायंस रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च नियत कर दी है ।