अक्षय कुमार की फिल्म  'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका था और अब ट्रेलर भी सामने आ चुका है।

Apr 3, 2025 - 15:40
 9
अक्षय कुमार की फिल्म  'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज
Trailer of Akshay Kumar's film 'Kesari Chapter 2' released

18 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज 

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका था और अब ट्रेलर भी सामने आ चुका है। ट्रेलर में अक्षय कुमार को कोर्टरूम में एक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए दिखाया गया था, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि गुलामी सबसे बड़ी गाली है।

अक्षय कुमार 'केसरी 2' में सी शंकर नारायण का किरदार निभा रहे हैं। दिल्ली में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब उन्हें टीजर में इस्तेमाल किए गए शब्द पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया, "हां, मैंने वह शब्द इस्तेमाल किया।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती तो भी कम होता। लेकिन जिस शब्द का इस्तेमाल ट्रेलर में भारतीयों के लिए किया गया था—'तुम अभी भी गुलाम हो!'—क्या वह आपके लिए गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि इससे बड़ी गाली कुछ नहीं हो सकती। मुझे खुशी होती अगर आपने मेरे (F**k You) कहने के बजाय 'गुलाम' शब्द के इस्तेमाल के बारे में कुछ कहा होता।"

18 अप्रैल को होगी रिलीज-

यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और इसमें अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रोंट-

हाल ही में अक्षय कुमार 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे। इसके अलावा उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं जैसे 'हाउसफुल 5', 'भूत बंगला', 'वेलकम 3', और 'जॉली एलएलबी 3'।