विदेश यात्रा मौलिक अधिकार, रिन्यू होगा पासपोर्ट

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनय सराफ की एकलपीठ ने पासपोर्ट प्राधिकरण, भोपाल को निर्देश दिए हैं कि नाबालिग जुड़वा बहनों के पासपोर्ट का नवीनीकरण करें।

Jan 16, 2025 - 16:56
 9
विदेश यात्रा मौलिक अधिकार, रिन्यू होगा पासपोर्ट
Travelling abroad is a fundamental right, passport will be renewed

हाईकोर्ट ने अभिनेता नितीश भारद्वाज की बेटियों के पासपोर्ट नवीनीकरण के दिए निर्देश

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनय सराफ की एकलपीठ ने पासपोर्ट प्राधिकरण, भोपाल को निर्देश दिए हैं कि नाबालिग जुड़वा बहनों के पासपोर्ट का नवीनीकरण करें। कोर्ट ने नाबालिग पुत्रियों व उनकी मां स्मिता भारद्वाज की याचिका पर यह व्यवस्था दी है। सुनवाई के दौरान पिता अभिनेता नितीश भारद्वाज आपत्तिकर्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपना पक्ष स्वयं रखते हुए पासपोर्ट नवीनीकरण की मांग निरस्त करने पर बल दिया। लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी आपत्ति को दरकिनार करते हुए याचिकाकर्ता को राहत दे दी। याचिकाकर्ता नाबालिग पुत्रियों की मां वरिष्ठ आईएएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने भोपाल पासपोर्ट प्राधिकरण के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें नाबालिग पुत्रियों के पिता नितीश भारद्वाज की आपत्ति के कारण उनकी पासपोर्ट नवीनीकरण से इनकार कर दिया गया था। 

माता-पिता दोनों की सहमति आवश्यक नहीं-

हाईकोर्ट ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और पासपोर्ट अधिनियम के तहत पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए दोनों माता-पिता की सहमति की आवश्यकता नहीं है। अदालत ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलों को स्वीकार किया और यह जांचने से इनकार कर दिया कि याचिका के आधार पर प्रस्तुत दस्तावेज़ असली हैं या नहीं। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ और अधिवक्ता कपिल दुग्गल ने पक्ष रखाा। जबकि पासपोर्ट प्राधिकरण, भारत सरकार की ओर से अधिवक्ता देवेश भोजने उपस्थित हुए।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।