भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 1500 अंक उछला सेंसेक्स 

भारतीय शेयर बाजार में 17 अप्रैल को दोपहर के समय जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार में एक बार फिर  निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

Apr 17, 2025 - 15:37
 15
भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 1500 अंक उछला सेंसेक्स 
Tremendous rise in Indian stock market, Sensex jumped by 1500 points

भारतीय शेयर बाजार में 17 अप्रैल को दोपहर के समय जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार में एक बार फिर  निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 2:08 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,521.08 अंक (1.97%) की बड़ी बढ़त के साथ 78,565.37 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 420.25 अंक (1.79%) चढ़कर 23,857.45 पर ट्रेड कर रहा था।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी दिखा उछाल

इस मजबूती का असर अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर भी साफ नजर आया। दोपहर के कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। इनमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 3% की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि अदाणी पोर्ट्स में भी 2% से अधिक का उछाल आया।

कमजोरी के साथ हुई थी बाजार की शुरुआत

गुरुवार को सुबह शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले। सुबह करीब 9:27 बजे सेंसेक्स 338.13 अंक या 0.44% गिरकर 76,706.16 पर और निफ्टी 120.75 अंक या 0.52% गिरकर 23,316.45 पर ट्रेड कर रहा था। ग्लोबल बाजार से मिले कमजोर संकेत और आईटी सेक्टर पर दबाव के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर रही।

आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली

शुरुआती सत्र में आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, निफ्टी बैंक 62.25 अंक या 0.12% चढ़कर 53,180 पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की गिरावट देखी गई।

बाजार में टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस जैसे आईटी स्टॉक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

बुधवार को भी बाजार में दिखी थी तेजी

इससे एक दिन पहले बुधवार को बाजार ने दमदार रिकवरी की थी। सेंसेक्स 309.40 अंक चढ़कर 77,044.29 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 108.65 अंक की बढ़त के साथ 23,437.20 पर पहुंचा। इस बढ़त में बैंकिंग शेयरों की भूमिका अहम रही।

तीन दिनों में बाजार में 4% से ज्यादा की तेजी

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में जोरदार तेजी आई है। निफ्टी में लगभग 4.6% और सेंसेक्स में करीब 4.3% की बढ़त दर्ज की गई है। यह उछाल 2 अप्रैल को टैरिफ को लेकर आई गिरावट की भरपाई करता नजर आ रहा है।

एफआईआई की खरीदारी ने दिया सहारा

विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को लगभग 3,936 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को मजबूती मिली और ट्रेडर्स के आत्मविश्वास को बल मिला।

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस 1.73%, एसएंडपी 500 2.24% और नैस्डैक 3.07% की गिरावट के साथ बंद हुए। एनविडिया जैसी बड़ी कंपनियों ने अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कारण लागत बढ़ने की आशंका जताई है। वहीं, फेड चेयरमैन पॉवेल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत दिए हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में चिंता बनी हुई है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में भी उतार-चढ़ाव दिखा। एमएससीआई एशिया एक्स-जापान इंडेक्स गुरुवार सुबह फ्लैट रहा। जापान, सोल, चीन, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार हरे निशान में थे, जबकि जकार्ता गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

चीन-अमेरिका व्यापार तनाव बना हुआ

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित किया है, लेकिन चीन के साथ व्यापारिक तनाव खत्म नहीं हुआ है। इसका असर वैश्विक निवेश धारणा पर अभी भी देखा जा रहा है।