त्रिकाल जनता का मंच है
त्रिकाल जनता का मंच है | वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल | यह जनता की आवाज होगा । जनता की ताकत होगा जनता के विचार , समस्याओं , सरोकारों से भरपूर होगा।
त्रिकाल जनता का मंच है | वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल | यह जनता की आवाज होगा । जनता की ताकत होगा जनता के विचार , समस्याओं , सरोकारों से भरपूर होगा। सभी कोई दावा वादा नहीं । त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार , चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा । इसलिए जरूरी है भीड में अलग फहराते परचम की । जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है। देश को विचारशील , सवाल करने वाला , जिंदा , जगा हुआ बनाने की संकल्प के साथ जुड़िए त्रिकाल से| सियासत से , विपक्ष से , नौकरशाही से , समाज से , संगठनों से , जनता से , अपने आप से और देश से सवाल करिए । मंच मौजूद है त्रिकाल| फरेब , मुद्दों से भरकाव, जनता की अनदेखी , सरोकार से बचते सियासी दलों , नौकरशाही को ललकारिए , फटाकरिये आप पास है त्रिकाल| जनता की आवाज , जन कारवा , जनबहस जन सरोकार के संघर्ष में शामिल हों , जनता को जगाकर चला दें । इसी भरोसे के साथ आपके सहयोग की अपेक्षा में आपका अपना त्रिकाल आपको समर्पित जय हिन्द…