केरल में बड़ा हादसा,ट्रक ने कई लोगों को रौंदा,5 की मौत 

केरल में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सड़क किनारे तंबू लगाकर सो रहे लोगों पर एक ट्रक चढ़ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

Nov 26, 2024 - 12:34
 4
केरल में बड़ा हादसा,ट्रक ने कई लोगों को रौंदा,5 की मौत 
Truck ran over several people in Kerala 5 died

केरला के (Kerala) त्रिशूर जिले में मंगलवार को तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां एक ट्रक सड़क किनारे लगे तंबू में घुस गया। तंबू के अंदर कई लोग सो रहे थे, जिनपर ट्रक चढ़ गया। इस हादसे में वहां सो रहे दो बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।

टेंट में सो रहे थे लोग

खानाबदोश लोग वलपड़ पुलिस थाना क्षेत्र के नट्टिका में नेशनल हाइवे (National Highway) के किनारे सो रहे थे। ये सभी लोग तंबु बनाकर उसके अंदर सो रहे थे। इसी बीच मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस के अनुसार मरने वालों में डेढ़ साल एवं चार साल के दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। 

नशे में थे चालक और खलासी

पुलिस के मुताबिक बताया कि ट्रक कन्नूर से लकड़ी लेकर आ रहा था। हादसे के दौरान ट्रक को खलासी चला रहा था, जिसके पास लाइसेंस भी नहीं था। हादसे के समय दोनों नशे में थे। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। 

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

वहीं घटना के बाद त्रिशूर शहर के पुलिस आयुक्त आर इलांगो घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि बीएनएस के गैर-जमानती प्रावधान के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस अपराध के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान है। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।