ट्रंप ने अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे भारतीयों को घर का रास्ता दिखाया
अमेरिका से 104 प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान C-17 बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा गया है। दोपहर में पहुंचे इस विमान में 30 लोग पंजाब के निवासी थे। सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए थे। लौटे भारतीयों में 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।

अमेरिका से 104 प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान C-17 बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा गया है। दोपहर में पहुंचे इस विमान में 30 लोग पंजाब के निवासी थे। सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए थे। लौटे भारतीयों में 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।
अमेरिका से भारत लौटाए गए कुल 105 भारतीयों में 33-33 नागरिक गुजरात और हरियाणा के थे, जबकि 30 लोग पंजाब से थे। इसके अलावा, दो नागरिक चंडीगढ़ के और तीन-तीन महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के थे। अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले, एयरपोर्ट डायरेक्टर, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीआईएसएफ डायरेक्टर ने एक बैठक की। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कार्गो गेट और अन्य एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेड्स लगाए।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वापसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले इन प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा गया। मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से होगी। हाल ही में दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी, जिसमें अवैध प्रवास समेत वैश्विक शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने कहा था कि भारत इस समस्या के समाधान में सहयोग करेगा और अवैध रूप से अमेरिका में बसे भारतीयों को वापस लेगा।
विदेश मंत्रालय का रुख
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पिछले महीने स्पष्ट किया था कि भारत अवैध प्रवास के खिलाफ है, क्योंकि यह संगठित अपराधों से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारतीय बिना वैध दस्तावेजों के विदेश में रह रहा है, तो भारत उसे वापस लेगा, बशर्ते उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हो सके।
400% की बढ़ोतरी
यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में अमेरिका से भारतीय नागरिकों की वापसी में 400% की वृद्धि हुई है। 2024 में कुल 1,529 भारतीयों को वापस भेजा गया, जबकि 2021 में यह संख्या मात्र 292 थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2024 में अमेरिका हर छह घंटे में एक भारतीय प्रवासी को वापस भेज रहा था।
18,000 अवैध प्रवासियों की पहचान
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और भारत ने अब तक लगभग 18,000 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जिन्हें वापस भेजा जाना है। हालांकि, वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले कुल प्रवासियों में भारतीयों की हिस्सेदारी लगभग 3% थी।