दो कनाडाई नागरिकों ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
पिछले दिनों जबलपुर के आलीशान होटल नर्मदा जैक्शन में ठहरे कनाडाई मूल के दो विदेशी नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

होटल नर्मदा जैक्शन के मैनेजर के खिलाफ FIR, पुलिस को नहीं दी थी विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी
जबलपुर- पिछले दिनों जबलपुर के आलीशान होटल नर्मदा जैक्शन में ठहरे कनाडाई मूल के दो विदेशी नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कनाडा के रहने वाले दोनों विदेशी नागरिक जबलपुर से वापिस तो चले गए लेकिन उनके जाने के बाद उनके आने के मकसद से लेकर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है, इसके अलावा पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। जबलपुर पुलिस ने होटल नर्मदा जैक्शन के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। जबलपुर के सिविल लाइन्स पुलिस ने सिविल लाइन स्थित होटल नर्मदा जैक्शन के मैनेजर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
20 दिनों तक जबलपुर में रहे दो कनाड़ाई नागरिक -
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जबलपुर के होटल नर्मदा जैक्शन में कनाडा से आकर दो विदेशी नागरिक एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 20 दिनों तक शहर में रहे। जांच में पता चला है कि टोरंटो, कनाडा का रहने वाला रिवेरा नावेज फिलीपी 1 जनवरी 2025 को शहर आया था और 15 दिनों तक होटल में ठहरा था इसके अलावा कनाडा के सोंड का रहने वाला पलम मिचेल ऑलेन ने 16 फरवरी को होटल में कमरा लिया और लगातार 5 दिनों तक शहर में ही रहा। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि 20 दिनों तक जबलपुर में रहने के दौरान कनाडाई नागरिकों ने क्या किया और उनके जबलपुर आने का मकसद किया था?
फॉर्म - C भरकर पुलिस को सूचना न दिए जाने पर एक्शन -
जबलपुर के सिविल लाइन पुलिस ने होटल नर्मदा जैक्शन के मैनेजर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा कायम करने के साथ ही तमाम होटल संचालकों और उनके प्रबंधकों को इस बात की ताकीद दी है कि वे शासन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। दरअसल पिछले दिनों जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी होटल संचालकों और मालिकों को निर्देश दिए थे कि विदेशी नागरिकों के होटल में ठहरने की स्थिति में उनके द्वारा फॉर्म-सी भरकर स्थानीय थाने में जमा करने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दिया जाना जरूरी है बावजूद इसके होटल नर्मदा जैक्शन के प्रबंधन ने कलेक्टर के निर्देशों की न केवल धज्जियां उड़ाई बल्कि दो विदेशी नागरिकों के अपने होटल में ठहरने की सूचना स्थानीय थाने में नहीं दी।