Jabalpur News : पाटन में भालू के हमले में दो घायल 

जबलपुर के पाटन तहसील के ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में गाय तलाश करने गए दो सगे भाईयों पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे ने जंगल से भाग कर अपनी जान बचाई।

Dec 3, 2024 - 11:44
 5
Jabalpur News : पाटन में भालू के हमले में दो घायल 
Two injured in bear attack in Jabalpur's Patan

जबलपुर के पाटन (Paatan) तहसील के ग्राम कोनी कला निवासी दिलीप चक्रवर्ती अपने भाई मिठाई लाल के साथ जंगल गया था उसी दौरान भालू (Bear) ने अचानक ही उस पर हमला कर दिया। दिलीप के पैर और कमर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद जंगल से भागे मिठाई लाल ने तुरंत ही गांव के लोगों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे और घायल दिलीप को इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 

गाय तलाशने गए थे ग्रामीण 

ग्राम कोनी कला में रहने वाले दिलीप चक्रवर्ती की गाय दो दिन से घर नहीं आई थी। उसे तलाश करने वह अपने छोटे भाई के साथ  जंगल तरफ गया था। घने जंगल के बीज गाय को तलाश करते-करते जब वह बकरियों के लिए पेड़ से पत्ती तोड़ रहा था, उसी दौरान मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिसे देखकर उसके भाई मिठाई लाल से उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन भालू ने उस पर भी हमला कर दिया  जैसे-तैसे दिलीप भालू की गिरफ्त से छूटकर भागा।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट 

फिलहाल दिलीप की हालत खतरे से बाहर है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग जिला मुख्यालय की टीम पहुंची । वन विभाग (Forest Department) ने कोनी कला और आसपास के गांव में अलर्ट जारी करते हुए घने जंगल तरफ ना जानेअपील की है। बताया जा रहा है कि ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है। संभवत इसी के चलते भालू ने दिलीप पर हमला किया है।