प्राइवेट बैंक कर्मी से दिन दहाड़े दो लाख की लूट, लोन की किश्तें लेने गया था बाबा टोला, कर्जदार के परिजन ने ही लूटा
शहर में इन दिनों महिलाओं का सामूहिक लोन लेने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। महिलाएं लोन लेकर अपने जरूरतों के काम कर किश्तों के जरिये लिये हुये रूपये चुका देती हैं।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
शहर में इन दिनों महिलाओं का सामूहिक लोन लेने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। महिलाएं लोन लेकर अपने जरूरतों के काम कर किश्तों के जरिये लिये हुये रूपये चुका देती हैं। लेकिन जबलपुर के हनुमानताल थाना अंतर्गत जानकी दास मंदिर, बाबा टोला, ठक्करग्राम वार्ड में एक महिला ने सामूहिक लोन लिया। जब किश्त लेने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बैंक कर्मी उसके घर पहुंचा तो उसके घर के ही एक युवक ने धारदार हथियार निकाला और अपने साथियों को बुलाकर बैंक कर्मी के साथ मारपीट की और दो लाख रूपये लेकर भाग निकला। किसी क्षेत्रवासी ने पूरी लूट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित बैंक कर्मी थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
इस संबंध में हनुमानताल थाना प्रभारी ने बताया कि फ्यूजन फायनेंस कंपनी के कर्मचारी धर्मेन्द्र रजक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जानकी दास मंदिर, बाबा टोला किश्त लेने कृष्ण कुमार चौधरी के घर पहुंचा था। उसके घर की किसी महिला ने लोन लिया था। धर्मेन्द्र के किश्त मांगने पर कृष्ण कुमार ने धारदार हथियार निकाला और अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया। जिन्होंने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट करते हुये उसका दो लाख रूपये से भरा बैग छीनकर भाग गये। पुलिस अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के संबंध में बताया कि कृष्ण कुमार चौधरी आदतन अपराधी है। जिसके थाने में गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं।
घटना का वीडियो वायरल-
शनिवार को हुई इस घटना वीडियो क्षेत्रीय रहवासी ने मोबाइल में शूट कर लिया और वायरल कर दिया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कृष्ण कुमार और उसके दो साथियों ने मिलकर बैंक कर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की और खुलेआम तीनों हथियार लहरा रहे है।