UP विधानसभा: किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर थूका- विधानसभा अध्यक्ष 

उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इन दिनों विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी, और इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक सदस्य को पान मसाला खाकर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया

Mar 4, 2025 - 14:30
 6
UP विधानसभा: किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर थूका- विधानसभा अध्यक्ष 
UP Assembly: A member ate paan masala and spat it inside the assembly- Assembly Speaker Se

उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इन दिनों विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी, और इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक सदस्य को पान मसाला खाकर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है।वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है।

सदन में कार्यवाही शुरू होने पर सबको बताया-

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कार्यवाही शुरू होने पर सभी सदस्यों को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर सदन में गंदगी फैलाई थी। मैंने आकर उसे साफ करवा लिया और सीसीटीवी में उस सदस्य को देखा है। हालांकि, मैं किसी का व्यक्तिगत अपमान नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि यदि किसी को इस तरह की घटना होते देखें तो वे उसे रोकें।"

अध्यक्ष सतीश महाना ने आगे कहा, "यह हमारी विधानसभा है, यह सिर्फ अध्यक्ष की नहीं बल्कि 403 सदस्यों की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसे साफ-सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिसने भी यह किया है, वह खुद आकर मुझसे कह सकते हैं। यदि वह नहीं आते तो मैं उन्हें बुलवा लूंगा।"