यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.50 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं, 12वीं में 82.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.50 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं, 12वीं में 82.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ओफ्फिकल वेबसाइट upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा।
इस साल, यूपीएमएसपी ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की थी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें कक्षा 10वीं के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12वीं के 25,77,997 छात्र हैं।
हाईस्कूल के टॉपर
प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
नव्या सिंह- 98%, सीतापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर
कक्षा 12वीं में शुभम के सर बंधा टॉपर का ताज
शुभम वर्मा- 97.80%,सीतापुर
विशु चौधरी- 97.60% बागपत
काजल सिंह- 97.60%,अमरोहा
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट-
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिए स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं
इसके बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) के छात्र हैं तो यूपी बोर्ड हाई स्कूल और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र हैं तो यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद स्टूडेंट अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें
अब अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के बाद डाउनलोड करें