देशभर में UPI सर्विस कर रही परेशान, नहीं हो पा रही ऑनलाइन पेमेंट
आज देशभर में लोग UPI सर्विस में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऐप्स भी इस समय ठीक से काम नहीं कर रहे।

- कैश न रखने की आदत पड़ी भारी,
- करोड़ों लोगों की दिनचर्या प्रभावित
आज देशभर में लोग UPI सर्विस में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऐप्स भी इस समय ठीक से काम नहीं कर रहे, जिससे लोगों को रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह और भी मुश्किल बन गया है जो कैश नहीं रखते और केवल मोबाइल से ही भुगतान करते हैं।
यूपीआई सेवा ठप, पूरे देश में असर-
ऑटो रिक्शा का किराया देना हो या फिर पान-सिगरेट खरीदनी हो, हर जगह अब UPI पेमेंट का चलन है। इसकी वजह से छुट्टे पैसों की झंझट भी खत्म हो गई थी। लेकिन आज जब ये डिजिटल पेमेंट सेवाएं बाधित हो गईं, तो करोड़ों लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।
कैश नहीं, तो कैसे करें पेमेंट-
कई लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि घर कैसे लौटें या ज़रूरी सामान कैसे खरीदें, क्योंकि उनके पास नकद पैसे हैं ही नहीं। ऐसे समय में UPI पर पूरी तरह निर्भर लोगों के लिए ये स्थिति काफी मुश्किल भरी हो गई है। खासकर युवाओं के लिए, जिनके लिए मोबाइल ही वॉलेट और बैंक दोनों बन गया है।
बिना कैश चलने की आदत पड़ी भारी
आज के दौर में ज्यादातर युवा और मिड-एज लोग ऑनलाइन पेमेंट को ही प्राथमिकता देते हैं। वे बटुए में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं समझते। लेकिन जैसे ही UPI सेवा ठप हुई, इन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, बुजुर्गों को उतनी दिक्कत नहीं हुई क्योंकि वे अब भी कैश रखने की आदत में भरोसा रखते हैं।
ये घटना यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि डिजिटल पेमेंट के इस युग में भी थोड़ी बहुत नकदी साथ रखना क्यों जरूरी है।