अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: नतीजों के बीच शेयर बाजार में खलबली 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बीच डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त पर भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

Nov 6, 2024 - 16:08
 10
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: नतीजों के बीच शेयर बाजार में खलबली 
US Presidential Election: Stock market in turmoil amid results

सेंसेक्स 666.48 अंक बढ़कर 80,143.11 पर और निफ्टी 202 अंक चढ़कर 24,415.30 पर पंहुचा  

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बीच डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त पर भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बुधवार सुबह आईटी क्षेत्र में मजबूती के चलते सेंसेक्स 666.48 अंक (0.83 प्रतिशत) बढ़कर 80,143.11 पर और निफ्टी 202 अंक (0.83 प्रतिशत) चढ़कर 24,415.30 पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की थी, और सुबह 9:50 बजे सेंसेक्स 543.14 अंक (0.68 प्रतिशत) बढ़कर 80,017.16 पर और निफ्टी 168.50 अंक (0.70 प्रतिशत) चढ़कर 24,381.80 पर था।

सेंसेक्स और निफ्टी में आई मजबूती-

अमेरिकी चुनावी परिणामों का भारतीय बाजार पर असर इस प्रकार पड़ा कि वित्तीय और आईटी क्षेत्र में बढ़त देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती आई। हालांकि, एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली, जिसमें एमएससीआई एशिया एक्स-जापान सूचकांक 0.4 प्रतिशत गिर गया। प्रारंभिक चुनाव परिणामों से यह सामने आया कि मुकाबला काफी करीबी है, ट्रंप ने आठ राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि हैरिस ने तीन राज्यों और वाशिंगटन, डीसी को सुरक्षित किया है। चुनाव परिणाम अंतिम सात स्विंग राज्यों पर निर्भर होंगे।

भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक संकेत-

विश्लेषकों के अनुसार, ट्रंप की जीत से अमेरिका में कॉर्पोरेट करों में कटौती की संभावना हो सकती है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है। वहीं, हैरिस की जीत को नीति निरंतरता के रूप में देखा जा रहा है, जिसका भारतीय बाजार पर तटस्थ से लेकर हल्के सकारात्मक प्रभाव का अनुमान है। बुधवार को सेंसेक्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस, मारुति, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयरों में वृद्धि देखी गई, जबकि टाइटन, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई।

टाइटन के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जब कंपनी ने बताया कि उसकी दूसरी तिमाही का समेकित लाभ 23.1 प्रतिशत घटकर 704 करोड़ रुपये रह गया, जिसका मुख्य कारण सीमा शुल्क में कटौती था। इसके अलावा, डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी आई। निफ्टी आईटी, फार्मा और रियल्टी क्षेत्र में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस में भी 0.5त्न से अधिक की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,031 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।