भारत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस- ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल का किया भ्रमण
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ भारत की ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल का भ्रमण किया।

परिवार ने ताजमहल के सामने खिचवाई तस्वीरें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ भारत की ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल का भ्रमण किया। लगभग डेढ़ घंटे तक उन्होंने परिवार संग "प्रेम की प्रतीक" इस इमारत की खूबसूरती का आनंद लिया। उन्होंने विजिटर्स बुक में लिखा कि “ताजमहल वास्तव में अद्भुत है।” परिसर में प्रवेश करते ही उपराष्ट्रपति के चेहरे पर प्रसन्नता और भावनात्मक जुड़ाव की झलक दिखाई दी। उन्होंने परिवार के साथ ताजमहल के सामने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत-
उनके खेरिया हवाई अड्डे आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति अपने निर्धारित समय पर परिवार संग आगरा पहुंचे, जहां से ताजमहल तक जाने वाले पूरे मार्ग पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। रास्ते के दोनों ओर बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडे लहराकर उनका अभिवादन किया।
हालांकि उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना थी, परंतु जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण शोकवश इन आयोजनों को रद्द कर दिया गया।
यह वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है और उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इसी कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन दिनों से आगरा में डेरा डाले हुए थीं और सुरक्षा की तैयारियों की निगरानी कर रही थीं। एयरपोर्ट से ताजमहल तक करीब 12 किलोमीटर लंबे रूट पर सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।
जिस मार्ग से उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरा, वहां पूर्ण ट्रैफिक प्रतिबंध (जीरो ट्रैफिक ज़ोन) लागू किया गया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी रात तैयारियों में लगे रहे और रिहर्सल भी किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, बुधवार को सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों को बंद रखा गया।