पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

पीलीभीत में हादसा, दावते वलीमा से लौट रहे दुल्हन के परिवार में मातम
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए।
#Pilibhit
पेड़ से टकराई कार 6 की दर्दनाक मौत 4 की हालत गंभीर,
शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे कार सवार,
न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने गुल गार्डन के पास पेड़ से टकराई कार हुआ बड़ा हादसा। pic.twitter.com/FCR1law8uG — महेश कौशल पत्रकार (@SamacharToday9) December 6, 2024
उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर के निवासी मंजूर अहमद की बेटी हुसना का निकाह शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई के अनवर के साथ हुआ था। गुरूवार को दावत-ए-वलीमा था, और खटीमा से कई लोग इसमें शामिल होने के लिए पीलीभीत आए थे। वे दावत-ए-वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहे थे। इसी दौरान बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे उनकी कार न्यूरिया थाने के पास पहुंची, और अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
दुल्हन के पिता सहित छह की मौत-
हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे में दुल्हन के पिता मंजूर अहमद समेत छह लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के निवासी कार सवार लोग यहां आए थे। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।