अज्ञात शख्स ने एक्टर सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से छह वार किए गए.

Jan 16, 2025 - 13:21
 12
अज्ञात शख्स ने एक्टर सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला
Unknown person attacked actor Saif Ali Khan with a knife

 
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से छह वार किए गए, आखिर क्या वजह है कि सैफ पर चाकू से हमला किया गया और इतनी टाइट सिक्युरिटी के बावजूद कैसे हमलावर उनके घर के अंदर घुसा और वार करने के बाद वो घर से बाहर भागा। घटना रात ढ़ाई बजे की बताई जा रही है। इस हमले से घायल सैफ की गर्दन, हाथ और पीठ पर छह चोट के निशान आए हैं। सबसे गहरा घाव रीढ़ की हड्डी के पास है, जिसकी सर्जरी की गई है। फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर है। घटना को लेकर सैफ और करीना के बयान है चुके हैं। उन्होंने फैन्स से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। 

ऐसे हुई घर में हमलावर की एंट्री 


हमलावर घर में कैसे घुसा और फिर कैसे भागा, यह एक बड़ा सवाल बन गया है। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की CCTV फुटेज की जांच की है, जिसमें दो संदिग्ध दिखे हैं। पुलिस अब इन संदिग्धों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फुटेज में कोई भी संदिग्ध घर में घुसते या बाहर निकलते नहीं दिखाई दिए। यह ध्यान देने वाली बात है कि बांद्रा की जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना का अपार्टमेंट है, वहां केवल एक ही वॉचमैन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के समय सैफ, करीना और उनके बच्चे घर पर थे। सैफ पर तैमूर और जेह के कमरे में हमला हुआ। यह माना जा रहा है कि हमलावर पहले बच्चों के कमरे में घुसा था। वॉचमैन ने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि हमलावर पाइपलाइन या एसी डक्ट के जरिए घर में प्रवेश कर सकता था।

नौकरानी के साथ हुई थी हमलावर की बहस 


सैफ के घर की नौकरानी के साथ हमलावर की बहस हुई थी। जिसका शोरशराबा सुनकर सैफ जागे और बीचबचाव करने के दौरान ही हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद वो वहां से भाग गया, लेकिन अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि हमलावर वहां से भागा कैसे। क्या नौकरानी के क्वार्टर के जरिए हमलावर घर में घुसा था?

सैफ के घर में लगा था काम 


एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि सैफ के घर पर पिछले तीन दिनों से फर्श की पॉलिशिंग का काम चल रहा था और उस दौरान कई मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि हमलावर शायद इन मजदूरों में से ही कोई हो सकता है। इस मामले में पुलिस अब इन मजदूरों से पूछताछ कर रही है और साथ ही उस नौकरानी से भी पूछताछ करेगी, जिसके साथ हमलावर की बहस हुई थी। हालांकि, नौकरानी अभी घायल है क्योंकि हमलावर ने उस पर भी हमला किया था।