मासूम की दर्दनाक मौत पर हंगामा, बवाल

बीती रात जबलपुर के उखरी चौक पर हुए दर्दनाक हासदे में मासूम की मौत पर कोतवाली में सुबह से ही हंगामे की स्थिति रही।

Nov 6, 2024 - 16:34
 9
मासूम की दर्दनाक मौत पर हंगामा, बवाल
Uproar over painful death of innocent child

आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का किया घेराव, पुलिस अफसर के केबिन के सामने महिलाओं ने फेंकी चूड़ियां

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

बीती रात जबलपुर के उखरी चौक पर हुए दर्दनाक हासदे में मासूम की मौत पर कोतवाली में सुबह से ही हंगामे की स्थिति रही। परिजन, स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और इंसाफ की गुहार लगाई। इस दौरान नाराज महिलाओं ने पुलिस अफसर के केबिन के सामने चूड़ियां तक फेंककर शहर में बेतरतीब यातायात और अराजकता को आड़े हाथों लिया। 

तो शायद बच जाती जान...

तीन साल के मासूम को जब स्कोर्पियो की टक्कर लगी थी, यदि स्कोर्पियो चालक तभी रुक जाता तो शायद जान बच जाती, लेकिन वो उसे घसीटता हुआ ले गया। उखरी चौक पर कल की रात एक माँ-बाप के लिये बेहद मनहूस थी। रात के करीब 2 बजे हुए हादसे के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। पति-पत्नी घायल हैं। स्कूटी महिला चला रही थी। घटना कोतवाली थाना इलाके के उखरी चौक में रात करीब 2 बजे की है। दंपती देर रिश्तेदारों से मिलकर माढ़ोताल तरफ से लौट रहे थे।

-15 फ़ीट हवा में उछला मासूम

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, तमरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल पत्नी और ढाई साल के बच्चे के साथ रिश्तेदारों से मिलने माढ़ोताल तरफ घूमने गए थे। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 20 सीए 4438 ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। पिता की गोद में बैठा तीन साल का बच्चा करीब 15 फीट हवा में उछला और फिर अंधेरे में खो गया। गाड़ी की टक्कर से पति-पत्नी भी गिर गए। इस दौरान बच्चा घटनास्थल से करीब 10 फीट दूर जा गिरा। वो बच्चा स्कॉर्पियो के साथ घिसटता रहा। घायल माता-पिता बच्चे को लेकर विजय नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित दंपती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे में घायल पति-पत्नी, परिवार ने मां सुरभि को बच्चे की मौत की जानकारी बुधवार सुबह दी।

-मन्नतों के बाद आया था बेटा

सौरभ अग्रवाल पत्नी सुरभि अग्रवाल और तीन साल के बच्चे प्रणीत के साथ दीनदयाल चौक से यादव कॉलोनी की ओर आ रहे थे। ई-स्कूटी सुरभि चला रही थी। बच्चा सौरभ के गोद में बैठा था। जैसे ही स्कूटी सवार दंपती उखरी चौक के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी। बच्चा सौरभ के हाथों से छूटकर 15 फीट हवा में उछलते हुए 10 फिट दूर सड़क किनारे जा गिरा। सौरभ ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ड्राइवर स्कूटी के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। हम घटना के बाद बच्चे को सड़क किनारे अंधेरे में तलाशते रहे। थोड़ी देर बाद प्रणीत हमें सड़क किनारे पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसे लेकर हम फौरन निजी अस्पताल पुहंचे। सौरभ ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। पत्नी सुरभि 20 से 30 की रफ्तार से गाड़ी चल रही थी।

-बेटे की मौत से मां सदमे में

तीन साल के बच्चे की मौत से मां सुरभि सदमे में है। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सुरभि से सुबह तक बच्चे की मौत की बात छुपा कर रखी गई। परिजनों के मुताबिक दोनों की शादी को 14 साल हो गए है। कई स्थानों में पूजा-पाठ और मान्यता के बाद प्रणीत का 11 साल बाद जन्म हुआ था। जब से घर में बच्चे का जन्म हुआ तब से सौरभ का परिवार बहुत खुश था। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच टक्कर मारने वाले वाहन और ड्राइवर पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।