मऊगंज के धार्मिक स्थल से कब्जा हटाने को लेकर बवाल

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ है। जिले के खटखरी स्थित एक धार्मिक स्थल में अफरा-तफरी मच गई।

Nov 20, 2024 - 16:48
 15
मऊगंज के धार्मिक स्थल से कब्जा हटाने को लेकर बवाल
Uproar over removal of occupation from Mauganj's religious site

दो पक्षों में पथराव के बाद विधायक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ है। जिले के खटखरी स्थित एक धार्मिक स्थल में अफरा-तफरी मच गई। माहौल इतना बिगड़ गया कि कलेक्टर को बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल की गिरफ्तार करने का आदेश देना पड़ा। 

क्या है विवाद-

मऊगंज जिले के खटखरी स्थित महादेवन मंदिर के 10 एकड़ जमीन पर बाउंड्री वाल है। हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष ने मंदिर की जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाई है। इसी को लेकर हिंदू पक्ष लगातार कब्जा हटाने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से स्टे मिला था। जिसके कारण प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा। 

दोनों तरफ से चलने लगा पत्थर

इसी विवाद के बीच मंगलवार को बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए। विधायक की अपील पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रशासन के मना करने के बाद भी बीजेपी विधायक ने जेसीबी से कब्जा तोड़ना शुरू करवा दिया। जिससे स्थिति और बिगड़ गई। विवाद उस समय और बढ़ गया जब दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने कमान संभाली और स्थिति को काबू किया। पुलिस ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।