T20 में धुआंधार बल्लेबाजी,उर्विल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड 

गुजरात टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया है |उर्विल पटेल भारत का नाम टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजो मे शामिल हो गया हैं |उर्विल ने 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है |

Nov 28, 2024 - 10:40
 4
T20 में धुआंधार बल्लेबाजी,उर्विल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड 
Urvil Patel broke Rishabh Pant's record

गुजरात (Gujarat) के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा (Tripura) के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक बना इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में 32 गेंदों पर शतक बनाया था।

मेगा आइपीएल (IPL) की नीलामी में उर्विल को किसी ने भी नहीं खरीदा था। उर्विल टी- 20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। टी-20 के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इस साल एस्टोनिया के साहिल ने भी साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक जडा था।

त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 का स्कोर खड़ा किया था लेकिन उर्विल की तूफानी पारी के दम पर गुजरात ने मैच को 10.2 ओवर में ही जीत लिया.उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में टारगेट का पीछा करते हुए 35 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने शानदार 7 चौके और 12 छक्के जड़े | उर्विल का टी-20 में यह पहला शतक रहा |. गौरतलब है  कि साल 2018 में पंत ने 32 गेंद पर टी20 शतक लगाने का कमाल किया था |

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।