T20 में धुआंधार बल्लेबाजी,उर्विल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड
गुजरात टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया है |उर्विल पटेल भारत का नाम टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजो मे शामिल हो गया हैं |उर्विल ने 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है |
गुजरात (Gujarat) के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा (Tripura) के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक बना इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में 32 गेंदों पर शतक बनाया था।
मेगा आइपीएल (IPL) की नीलामी में उर्विल को किसी ने भी नहीं खरीदा था। उर्विल टी- 20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। टी-20 के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इस साल एस्टोनिया के साहिल ने भी साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक जडा था।
त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 का स्कोर खड़ा किया था लेकिन उर्विल की तूफानी पारी के दम पर गुजरात ने मैच को 10.2 ओवर में ही जीत लिया.उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में टारगेट का पीछा करते हुए 35 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने शानदार 7 चौके और 12 छक्के जड़े | उर्विल का टी-20 में यह पहला शतक रहा |. गौरतलब है कि साल 2018 में पंत ने 32 गेंद पर टी20 शतक लगाने का कमाल किया था |