बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी से बने घी का उपयोग

तिरुपति बालाजी के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाने के मामले ने आंध्र प्रदेश में हंगामा खड़ा हो गया है।

Sep 20, 2024 - 15:52
 10
बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी से बने घी का उपयोग
Use of ghee made from animal fat in Balaji temple prasad

लैब की रिपोर्ट में खुलासा 

तिरुपति बालाजी के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाने के मामले ने आंध्र प्रदेश में हंगामा खड़ा हो गया है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की लैब में जांच के दौरान सामने आया कि लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए गए घी में एनिमल फैट था। इसमें मछली का तेल, गाय की चर्बी और कुछ मात्रा में लार्ड भी शामिल था। लैब रिपोर्ट में साफ़ लिखा है कि प्रसाद के लड्डू में शुद्ध घी की बजाय एनिमल फैट का उपयोग किया गया है। इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार, तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम ट्रस्ट हर दिन करीबन 3.50 लाख लड्डू बनाते हैं। इसे करीबन  200 ब्राह्मण मिलकर बनाते हैं। इन लड्डूओं के लिए जुलाई 2023 से पहले तिरुपति मंदिर में कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन घी सप्लाई करता था। यह कंपनी करीबन 50 सालों से घी की सप्लाई कर रही थी।

रेड्डी सरकार ने 5 कंपनियों को दिया ठेका-

वहीं, घी सप्लाई का ठेके को लेकर जब कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन से बात की गई तो पता चला कि सरकार उन्हें काफी कम पैसे दे रही थी। इसके बाद जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने जुलाई 2023 घी सप्लाई का ठेका 5 कंपनियों को दे दिया। जिसके बाद इन ही कंपनियों के ही घी से लड्डू बनाए जा रहे थे। अब इन्ही के घी में से जानवर की चर्बी मिली है, जिसे लेकर बीजेपी भी पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगा रही है और जगन मोहन रेड्डी पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रही है। हालांकि इससे पहले ऐसा कोई भी खुलासे सामने नहीं आया है।

धर्म को अपवित्र करने का षडयंत्र-

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने आरोप लगाया है कि जगनमोहन रेड्डी ने अपनी सरकार के दौरान उनके धर्म को अपवित्र करने का एक षडयंत्र रचा, जो अब उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सरकार के आने के बाद इस षडयंत्र का पर्दाफाश किया जा रहा है। सिंह ने यह भी बताया कि जगनमोहन रेड्डी की सरकार में लड्डू बनाने में बीफ ऑयल, यानी गाय और भैंस की चर्बी का इस्तेमाल किया था। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने पवित्र मिठाई तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया। हालांकि जगनमोहन की पार्टी इसे राजनीतिक षडयंत्र बता रही है।