उत्तर प्रदेश : भारी बारिश के चलते  विधानसभा परिसर में भरा पानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हो रही है। बारिश इतनी तेज हुई कि विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया। हजरतगंज की सड़कों पर कई गाड़ियां डूब गई हैं। सड़कों पर पानी भर गया है।

Jul 31, 2024 - 17:05
 8
उत्तर प्रदेश : भारी बारिश के चलते  विधानसभा परिसर में भरा पानी
Uttar Pradesh: Due to heavy rains, water filled in the assembly premises

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से कि गई घर से न निकलने की अपील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हो रही है। बारिश इतनी तेज हुई कि विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया। हजरतगंज की सड़कों पर कई गाड़ियां डूब गई हैं। सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया था। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई थी। तेज हवाओं के मूसलाधार बारिश का ये आलम है कि विधानसभा में जलभराव हो गया है।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र

यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच, विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश की वजह से उन्हें आने जाने में मुश्किलें आएंगी। विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में पूरे कमरों में पानी भर गया है। कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए हैं। विधानसभा की छतों से भी बारिश के पानी टपकने की बात कही जा रही है।

यूपी विधानसभा में पानी भरने पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कटाक्ष किया है। उन्होंने जलभराव का वीडियो शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है..."

बताया जा रहा है कि जब विधानसभा में पानी घुसा तब मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बाद में उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया। बारिश का बहाव इतना तेज था कि विधानसभा के सचिवालय में भी पानी घुस गया। यहां तक कि नगर निगम में भी पानी घुस गया है।